Advertisement

बॉलीवुड एक्‍शन स्‍टार अजय देवगन से खास मुलाकात

अपनी अगली फिल्‍म एक्‍शन जैक्‍सन में एक बार फिर एक्‍शन हीरो अवतार में नजर आने वाले अजय देवगन ने आर जे आलोक के साथ अपनी रील और रियल लाइफ के बारे शेयर की कुछ बातें.

Ajay devgan Ajay devgan
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

अपनी अगली फिल्‍म ऐक्‍शन जैक्‍सन में एक बार फिर ऐक्‍शन हीरो अवतार में नजर आने वाले अजय देवगन ने आर जे आलोक के साथ अपनी रील और रियल लाइफ के बारे शेयर की कुछ बातें.

आपकी अगली फिल्‍म 'ऐक्‍शन जैक्सन' आ रही है, इस फिल्‍म को लेकर कितने उत्साहित हैं आप?
अभी, मुझे किसी ने पुछा की ऐक्‍शन जैक्सन के बारे कुछ भी लॉन्‍च होता है तो आप बहुत ज़्यादा बोलते हैं, तो उससे पता लगता है में कितना उत्साहित हूं, और दूसरी बात है की प्रभु देवा नहीं बोलता (हंसते हुए) तो मुझे बोलना पड़ता है.

Advertisement

आप इनदिनों दाढ़ी के लुक में हैं, यह खास लुक क्‍या किसी फिल्म के लिए है?
मैं अपनी खुद की प्रोडक्शन की फिल्म 'शिवाय' के लिए एक लुक रखने की कोशिश कर रहा हूं, इसलिए अपने लुक्‍स के साथ एक्‍सपेरिमेंट कर रहा हूं और अभी बस कोशिश है कि कौन सा अच्छा रहेगा, तो बस वही रखूंगा.

शिवाय कैसी फिल्म होने वाली है?
अभी बहुत जल्दी होगा 'शिवाय' के बारे में बताना, अगले महीने जरूर बता दूंगा.

'ऐक्‍शन जैक्सन' के लिए घर और बाहर वालों का क्या रिस्‍पॉन्‍स मिला है आपको अभी तक?
घर और बाहर दोनों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्‍म का पहला ट्रेलर काफी पसंद किया लोगों ने, कीड़ा गाना भी लोगों को अच्छा लगा. अभी हाल ही में 'गैंगस्टर बेबी' गाने का रिएक्शन एक ही दिन में बहुत अच्छा और सकारात्मक आया है.

Advertisement

एक्शन के मामले में किस तरह से खुद को आप फिट रखते हैं?
पता नहीं, मुझे लगता है अपने आप हो जाता है, लेकिन मैं कसरत करता हूं और जितना हो सकता है खुद को फिट रखने की कोशिश करता हूं.

अपने स्टंट आप खुद करते हैं लेकिन स्टंट के लिए एक्‍स्‍ट्रा वायर्स की ज़रुरत नहीं होती आपको?
नहीं ऐसा नहीं है, कभी कभी जरूरत पड़ती है, पर मेरी कोशिश रहती है की जैसे पहले बिना वायर के स्टंट किया करता था मैं वैसे ही आज भी ज्‍यादा से ज्‍यादा स्टंट कर सकूं.

'फूल और कांटे' फिल्म का दोनों पैरों को अलग-अलग बाइक पर रखने वाले स्टंट को आज याद करते हैं तो कैसा लगता है?
अब सोचने में लगता है कि वो पैर फैलाने का स्टंट अब हो पायेगा कि नहीं, लेकिन अगर कोई मुझे चैलेंज करे तो मैं महीने भर में जरूर कर दूंगा.

इंडस्ट्री में ऐक्‍शन के मामले में आप किसे पसंद करते हैं?
सभी अच्छा करते हैं, सलमान, अक्षय, मुझे लगता है सभी बहुत अच्छा ऐक्‍शन करते हैं, और आज कल जो नए लड़के आये हैं, वो भी अच्छा ऐक्‍शन कर रहे हैं.

करियर ग्राफ जब आप देखते हैं तो कहां पाते हैं खुद को?
देखो करियर ग्राफ तो बढ़ा ही है, कभी घटा नहीं है. 2 फिल्में चली हैं, 2 नहीं चली, उस से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि 25 साल से हम लोग इंडस्ट्री में हैं लगातार 25 सालों से फैन्‍स और सिनेमा प्रेमियों का प्यार मिला है तो कुछ ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ता. जब 1-2 फिल्में नहीं चलती हैं, तो ग्राफ तो ऊपर ही गया है, और मैं काफी सुरक्षित और संतुष्ट पाता हूं खुद को.

Advertisement

आप किसी भी कैंप के एक्टर नहीं है?
वही सबसे ज्‍यादा सकारात्मक चीज है मेरे लिए, जिसकी वजह से मैं जो बनना या बनाना चाहता हूं, बना पाता हूं और हर किस्म का किरदार कर सकता हूं.

एक्टिंग, प्रोडकशन में आप व्यस्त रहते हैं, और जब घर जाते हैं तो?
तो सब काम बंद, सिर्फ और सिर्फ बच्चों के साथ वक्‍त बिताता हूं.

खबरें थी की काजोल भी आने वाले दिनों में किसी फिल्म का हिस्सा बनने वाली हैं?
स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, एक महीने में स्क्रिप्ट तैयार होते ही, एलान कर दूंगा.

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काजोल के किरदार 'सिमरन' को कैसे देखते हैं आप, और अब तो 1000 हफ्तों का सेलिब्रेशन भी होने वाला है?
मुझे लगता है मेरे बोलने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि यह फिल्‍म एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म थी, यही कारण है की वो 1000 हफ्ते पूरे करने वाली पहली फिल्म बनी.

आज तक के फैंस के लिए क्या मैसेज देना चाहेंगे आप?
बस मैं चाहता हूं की फिल्म देखें 'ऐक्‍शन जैक्सन', यह फिल्‍म उन्‍हें बहुत एंटरटेन करेगी और न्यू ईयर आ रहा है तो ढेर सारी शुभकामनायें.

अपने बच्चों को क्या बनाना चाहते हैं आप?
अपने बच्चों को क्या बनाना है, ये वो खुद तय करेंगे, आज कल बच्चे खुद तय करते हैं, फिलहाल तो मैं उन्हें पढ़ा रहा हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement