Advertisement

बद्रीनाथ धाम में पद्मासन मुद्रा में हैं भगवान विष्णु

दुनिया के सारे विष्णु मंदिरों में भगवान की आराधना उनके खड़े रूप में की जाती है, मगर बद्रीनाथ धाम में भगवान का विग्रह पद्मासन की मुद्रा में है.

aajtak.in
  • बद्रीनाथ,
  • 15 मई 2013,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में अपनी दिव्य छटा बिखेरता नीलकंठ पर्वत वो स्थान है जहां भगवान विष्णु बद्रीनाथ रूप में विराजमान हैं. बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु के तीर्थस्थलों में एक अलग स्थान तो रखता ही है साथ ही यहां स्थापित भगवान बद्री की मूर्ति भी अनोखी है. आमतौर पर दुनिया के सारे विष्णु मंदिरों में भगवान की आराधना उनके खड़े रूप में की जाती है, मगर बद्रीनाथ धाम में भगवान का विग्रह पद्मासन की मुद्रा में है.

Advertisement

मान्‍यता है, एक बार जब भगवान विष्णु तपस्या में लीन थे, तो उन्हें कड़ी धूप से बचाने के लिए मां लक्ष्मी बेर के वृक्ष के रूप में उनपर तब तक झुकी रहीं जब तक वो तपस्या करते रहे. बाद में भगवान विष्णु ने उनके प्रेम और समर्पण का सम्मान करते हुए इस स्थान को बद्रीनाथ का नाम दिया, क्योंकि संस्कृत भाषा में बेर को बद्री कहा जाता है. आज भी जब कोई बद्रीनाथ धाम का उच्चारण करता है तो पहले ‘बद्री’ यानी मां लक्ष्मी का नाम आता है और बाद में ‘नाथ’ यानी भगवान विष्णु का.

भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करना इतना आसान नहीं है. इसने दर्शन से पहले श्रद्धालु तप्त कुंड में स्नान कर देहशुद्धि करते हैं और फिर लक्ष्मी जी की पूजा करके सुख शांति की कामना करते हैं. तप्त कुंड के पास ही कई गर्म जल की धाराएं हैं, जिनमें औषधीय गुण बताए जाते हैं. मान्यता यह भी है कि यह स्नान जन्म जन्मांतरण के पापों से छुटकारा दिला देता है.

Advertisement

आसान नहीं है भगवान बद्रीनारायण के दर्शन

भगवान बद्रीनारायण की दर्शन यात्रा में जितना महत्व भगवान के विग्रह का है उतना ही महत्‍व इस पवित्र पर्वत नीलकंठ का भी है, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं में यह सिर्फ पर्वत ही नहीं, बल्कि साक्षात शिव हैं और इस क्षेत्र की यही महिमा भक्तों को को दूर-दूर से यहां तक खींच लाती है. भगवान बद्रीनाथ सिर्फ गर्मियों के छह मास ही भक्तों को दर्शन देते हैं, बाकी के छह महीने उनके कपाट बंद रहते हैं, लेकिन इस दौरान भी उनकी विधि-विधान से आराधना होती है. इसमें इंसानों के जाने की मनाही होती है.

निश्चित ही आप सोच रहे होंगे कि बंद कपाट के पीछे कौन उनकी पूजा करता है, तो हम आपको बता दें कि सर्दियों में बद्रीनाथ की पूजा का अधिकार देवताओं और मां लक्ष्मी के पास चला जाता है, जिस पवित्र भूमि पर खुद नारायण विराजमान हों और जिस मंदिर को देवताओं ने अपने हाथों से बनाया है, उसी पवित्र भूमि और मंदिर का बद्रीनाथ है.

केवल 6 महीने ही होते हैं दर्शन

इस पवित्र धाम के दर्शन भक्त केवल गर्मियों के छह महीने में कर सकते हैं, क्योंकि बाकी के 6 महीने देवता नारायण की पूजा करते हैं. इसके पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है. कहते हैं सतयुग में नारायण बद्रिकाश्रम में साक्षात निवास करते थे. त्रेतायुग में कठोर तपस्या करने वाले ऋषि मुनि ही विष्णु के दर्शन कर पाते थे, लेकिन द्वापर युग आने पर जब भगवान कृष्णावतार लेने के लिए जाने लगे तो न केवल ऋषि मुनि बल्कि देवताओं को भी उनके दर्शन दुर्लभ हो गए. जब लंबे वक्त तक देवताओं को नारायण के दर्शन नहीं मिले तो वो घबरा गए और विष्णु से दर्शन देने के लिए प्रार्थना करने लगे. तब विष्णु ने एक ऐसा तरीका निकाला जिससे वो देवताओं और मनुष्यों को समान रुप से दर्शन दे सकें, उन्हें पूजा और आराधना करने का मौका दे सकें.

Advertisement

विष्णु ने कहा कि कलियुग में जब इंसान धर्म-कर्म हीन हो जाएगा और उसके अंदर अभिमान समा जाएगा तब वो इंसानों के सामने साक्षात रुप में नहीं रह पायेंगे. ऐसी स्थिति में नारद शिला के नीचे अलकनंदा में समाई हुए उनकी एक मूर्ति के जरिए वो भक्तों को दर्शन देंगे. उनकी बातें सुनकर देवताओं ने नारदकुंड से मूर्ति निकाल कर विश्वकर्मा से एक मंदिर में मूर्ति की स्थापना करा दी. इस मंदिर का नाम बदरीनाथ पड़ा और नारद को प्रधान अर्चक नियुक्त किया गया. तब यह भी प्रावधान रखा गया कि बदरीनाथ में नारायण की पूजा का अधिकार 6 महीने के लिए मनुष्यों को होगा और बाकी के छह महीने देवता पूजा अर्चना कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement