Advertisement

जेम्स बॉन्ड की 'स्पेक्टर' ने कमाए 31.9 करोड़ रुपये

जेम्स बॉन्ड सीरिज की 24वीं बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्पेक्टर' ने रिलीज होने के पहले सप्ताह के अंत तक 31.9 करोड़ रुपये की कुल कमाई की. इस फिल्म में डेनियल क्रेग अहम भूमिका में हैं.

जेम्स बॉन्ड जेम्स बॉन्ड
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

जेम्स बॉन्ड सीरिज की 24वीं बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्पेक्टर' ने रिलीज होने के पहले सप्ताह के अंत तक 31.9 करोड़ रुपये की कुल कमाई की. इस फिल्म में डेनियल क्रेग अहम भूमिका में हैं.

सोनी पिक्चर्स इंडिया ने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में करीब 1250 स्क्रीनों पर फिल्म का प्रदर्शन किया. सोनी पिक्चर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक विवेक कृष्णानी ने एक बयान में कहा हमें इस बात की खुशी है कि 'स्पेक्टर' को भारत में भी शुरआती हफ्ते में उस तरह की सफलता मिली जैसी कामयाबी इस फिल्म को विश्वभर में मिल रही है.

Advertisement

इस फिल्म की बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही थी और यह मसाला एक्शन फिल्म दर्शकों को खुद से जोड़ने में सफल रही. सप्ताह के अंत की कमाई इस बात को साबित करती है और हम आश्वस्त हैं कि आने वाले सप्ताह में फिल्म लोगों का मनोरंजन करना जारी रखेगी.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement