Advertisement

दिल्ली: तेज रफ्तार ऑडी ने तीन साल के बच्चे को कुचला, मौत

राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. यहां एक ऑडी कार ने तीन साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया. इस हादसे में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई.

ऑडी क्यू 7 कार (फाइल फोटो) ऑडी क्यू 7 कार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. यहां एक ऑडी कार ने तीन साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया. इस हादसे में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई.

यह हादसा दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में हुआ. यहां की एक सड़क पर रमेश नामक व्यक्ति रेड़ी लगाता है. बुधवार की रात करीब 8 बजे उसका तीन साल का बच्चा रौनक उसके पास ही खेल रहा था. तभी वहां मोड़ पर एक तेज रफ़्तार ऑडी क्यू7 कार आई और उसने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया.

बच्चा कार के नीचे आकर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान कार ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. ड्राइवर का नाम संजीव है. उसके मुताबिक मोड़ पर गाड़ी उसके कंट्रोल से बाहर हो गई थी.

गाड़ी के मालिक का कपड़ों के व्यापारी हैं. जो मुखर्जी नगर में ही रहते हैं. लोगों ने इस हादसे के बाद मौके पर जमकर हंगामा किया. बाद पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने का का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement