Advertisement

गुरुग्राम: तेज रफ्तार स्कूल बस स्कॉर्पियो से टकराई, सामने आया वीडियो

गुरुग्राम के फरुखनगर के खुवसपुर गांव के पास सूरज स्कूल की बस शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे के करीब एक स्कॉर्पियों से जा टकराई. दुर्घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.

स्कूल बस हादसे में साफ बच गए बच्चे स्कूल बस हादसे में साफ बच गए बच्चे
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • गुरुग्राम,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में तेज रफ्तार स्कूल बस एक एसयूवी से जा टकराई, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बस में सवार बच्चों सहित दर्जन भर लोगों को मामूली चोट आई है. पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और स्कूल बस को कब्जे में ले लिया है.

पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम के फरुखनगर में यह दुर्घटना हुई. फरुखनगर के खुवसपुर गांव के पास सूरज स्कूल की बस शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे के करीब एक स्कॉर्पियों से जा टकराई. दुर्घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए .

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूल बस और स्कॉर्पियों दोनों ही काफी तेज रफ्तार में थे. दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि स्कूल बस स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ाते हुए निकल जाती है और पलटते-पलटते बचती है.

लोगों ने बताया कि दोनों ही गाड़ियां काफी तेज रफ्तार में थीं और टक्कर से बचने की कोशिश भी की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण दोनों ही गाड़ियां संतुलन नहीं बना पाईं और भयानक हादसा हुआ. दुर्घटना में 67 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटना में दर्जन भर स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आईं. घायलों को मानेसर के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया.

गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन इस खतरनाक हादसे ने एकबार फिर स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बताते चलें कि शनिवार को ही बिहार के मुजफ्फरपुर में भी एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें 9 स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए.

Advertisement

मीरपुर प्रखंड के अहियापुर में स्थित झपहां गांव में यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बेहद तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित बोलेरो स्कूल बिल्डिंग से जा टकराई और स्टूडेंट्स को कुचलती चली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement