
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार के कहर ने एक हंसते-खेलते युवक की जान ले ली. रेस करने के चक्कर में दो बाइक्स के बीच जोरदार टक्कर हुई और एक बाइक सवार युवक की बीच सड़क पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक का नाम रमन (20 वर्ष) था. वेस्ट दिल्ली का रहने वाला रमन रविवार सुबह अपनी स्पोर्ट्स बाइक लेकर घर से निकला था. कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया के पास रमन अपनी बाइक से काफी तेज स्पीड में जा रहा था. इसी दौरान एक अन्य स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो लड़के भी काफी तेज स्पीड से बाइक चला रहे थे.
कुछ ही देर बाद दोनों बाइक्स के बीच जोरदार भिड़ंत होती है और तीनों युवक घसीटते हुए जमीन पर गिर जाते हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक्स के परखच्चे उड़ गए. रमन की मौके पर ही मौत हो जाती है, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. दोनों युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
20 साल के नौजवान रमन की अचानक हुई मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज केस की जांच कर रही है. तस्वीर में दोनों बाइक्स की हालत देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनके बीच हुई टक्कर कितनी भयानक रही होगी.