Advertisement

दिल्लीः तेज रफ्तार कार ने दंपति को मारी टक्कर, हुई मौत

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. सड़क पार कर रहे दंपति को एक तेज रफ्तार कार ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि हादसे में दोनों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. सड़क पार कर रहे दंपति को एक तेज रफ्तार कार ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि हादसे में दोनों की मौत हो गई.

मृतक दंपति का नाम गिरिराज मौर्या और विमला मौर्या था. परिजनों के मुताबिक, दंपति अपने पश्चिम विहार स्थित घर से शादी में जाने के लिए पैदल ही निकले थे. घर के पास ही सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में विमला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गिरिराज ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

Advertisement

परिजनों के अनुसार, राहगीरों ने आरोपी की कार का नंबर नोट कर लिया था. चश्मदीदों की मानें तो हादसे के बाद आरोपी वहां से भागने की फिराक में था. पुलिस ने इस बारे में बताया कि कार पर अस्थायी नंबर लगा हुआ था. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को मोती नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement