Advertisement

हवा में 35,000 फीट की ऊंचाई पर योग, स्पाइस जेट फिर करेगा कारनामा

विमानन कंपनी लगातार चौथे वर्ष अपनी कुछ फ्लाइट्स में योग सत्र का आयोजन करेगी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्पाइस जेट फिर से हवा में योग का कारनामा करने जा रही है.

हवा में योग हवा में योग
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

विमानन कंपनी लगातार चौथे वर्ष अपनी कुछ फ्लाइट्स में योग सत्र का आयोजन करेगी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्पाइस जेट फिर से हवा में योग का कारनामा करने जा रही है.

21 जून को स्पाइस जेट ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर 'हाई ऑन योग @35000 फीट' नाम से अनोखा कार्यक्रम करेगा. इस मौके पर एयरलाइन के क्रू मेंबर फ्लाइट के दौरान किए जाने वाले योगासन करेंगे. स्पाइइस जेट के क्रू मेंबर्स को ईशा फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्रू मेंबर 21 जून को फ्लाइट में 10 मिनट के योग सत्र में भाग लेंगे.

Advertisement

एयरलाइन की इस पहल की दुनिया भर में सराहना की जा रही है. एयरलाइन इस अनोखे योग सत्र का आयोजन दिल्ली-कोच्चि-दिल्ली, दिल्ली-बागडोगरा-दिल्ली, दिल्ली-बैंगलोर-दिल्ली, दिल्ली-गोवा-दिल्ली और दिल्ली-पुणे रूट की फ्लाइट्स में कराएगी.

आंखों के लिए फायदेमंद है ये योगासन

 

इन सभी फ्लाइट्स में ईशा फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित एक क्रू होगा जो योग सत्र में भाग लेगा. प्रशिक्षित स्टाफ पहली पंक्ति में रहेंगे और आसन करेंगे. लगातार पिछले 3 वर्षों से यात्री फ्लाइट के दौरान सीट पर आराम से बैठकर किए जा सकने वाले आसनों को पूरे उत्साह के साथ करते आ रहे हैं. ये योगासन टेकऑफ के बाद किए जाएंगे और इस दौरान सभी सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जाएगा.

स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा, योग केवल एक एक्सरसाइज नहीं है बल्कि एक अद्भुत विज्ञान है जो दुनिया को भारत ने दिया है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग बहुत आवश्यक हो गया है. ऑन बोर्ड योग हमारे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह हमें अपनी समृद्ध संस्कृति को पूरी दुनिया के सामने पेश करने का मौका देता है.

Advertisement

एयरलाइन के योग सत्र में गले और कंधे से संबंधित योगासन किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement