Advertisement

स्पाइस जेट ने 1999 रुपये के मानसून किराये को देशभर में लागू किया

किफयाती दर पर विमानन सेवा देने वाली स्पाइस जेट ने विशेष मानसून किराये की पेशकश की है. इसके तहत देश भर में शुरुआती कीमत 1,999 (सभी कर सहित) रखी गई है.

स्पाइस जेट स्पाइस जेट
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 जून 2014,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

किफयाती दर पर विमानन सेवा देने वाली स्पाइस जेट ने विशेष मानसून किराये की पेशकश की है. इसके तहत देश भर में शुरुआती कीमत 1,999 (सभी कर सहित) रखी गई है.

कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार यह पेशकश मुंबई, दिल्ली, कोलकाता तथा चेन्नई समेत सभी घरेलू गंतव्यों पर लागू होंगी.

इस पेशकश के तहत टिकट की बुकिंग 17 जून से 19 जून के बीच की जा सकती है. यात्रा अवधि 19 जुलाई से 30 सितंबर 2014 तक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement