Advertisement

DU Admissions: स्पोर्ट्स कोटे के वेटेज 60 प्रतिशत तक बढ़ा

अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोटा से एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. अब डीयू में एडमिशान के लिए स्पोर्ट्स कोटे का वेटेज बढ़ गया है. डीयू प्रशासन ने स्पोर्ट्स कोटा का दयारा 50% से बढ़ाकर 60% कर दिया है.

डीयू एडमिशान की  प्रक्रिया आज शाम  6 बजे  शुरू हो जाएगी डीयू एडमिशान की प्रक्रिया आज शाम 6 बजे शुरू हो जाएगी
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोटा से एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं. अब डीयू में एडमिशान के लिए स्पोर्ट्स कोटे का वेटेज बढ़ गया है. डीयू प्रशासन ने स्पोर्ट्स कोटा का दयारा 50% से बढ़ाकर 60% कर दिया है.

एक अखबार के अनुसार हाल में ही दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज की गई थी. जिसमें 2017-2018 शैक्षणिक सत्र के लिए पीएचडी, एमफिल, पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी शामिल थी. डीयू एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार शाम 6 बजे शुरू हो गई.

Advertisement

स्पोर्ट्स कोटे के वेटेज 60 प्रतिशत बढ़ा
पहले विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कोटा से एडमिशान के लिए 50:50 के फॉर्मूला पर अमल करती थी, जिसमें 50% स्पोर्ट्स ट्रायल और 50% स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट देने के लिए इस्तेमाल करता था. लेकिन अब एडमिशन कमेटी ने स्पोर्ट्स ट्रायल के लिए 60% और 40% मार्क्स का फॉर्मूला आपनाया है.

हर कॉलेज में स्पोर्ट्स कोटा (ईसीए) 5% होता हैं. आवेदकों को अपने स्पोर्ट्स ट्रायल और स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट के आधार पर अंक दिए गए हैं.

एडमिशन कमेटी ने बताया कि विभिन्न खेलों के लिए आवेदन होन के बावजूद, हम सभी छात्रों के लिए एक सामान्य शारीरिक फिटनेस टेस्ट करते थे. हर खेल के लिए अलग-अलग शारीरिक क्षमता की जरूरत होती है. इसलिए इस बार हम हर खेल के लिए खेल-विशिष्ट फिटनेस टेस्ट करने की योजना बना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement