Advertisement

नॉटिंघम में ये क्‍या कर रहे हैं विराट और अनुष्‍का

बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली चाहे अपने फैन्‍स से अपने रिश्‍ते कितना ही क्‍यों न छुपा लें, पर फैन्‍स अपने फेवरिट स्‍टार्स की सभी एक्टिविटी पर नजर रखते हैं. इन दोनों के प्‍यार की चर्चा पूरी इंडस्‍ट्री में गर्मामायी हुई है. ये दोनों कपल ज्‍यादा दिन एक दूसरे से जुदा नहीं रहते.

अनुष्‍का और विराट एकसाथ दिखे अनुष्‍का और विराट एकसाथ दिखे
aajtak.in
  • ,
  • 08 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली चाहे अपने फैन्‍स से अपने रिश्‍ते कितना ही क्‍यों न छुपा लें, पर फैन्‍स अपने फेवरिट स्‍टार्स की सभी एक्टिविटी पर नजर रखते हैं. इन दोनों के प्‍यार की चर्चा पूरी इंडस्‍ट्री में गर्मायी हुई है. ये दोनों कपल ज्‍यादा दिन एक दूसरे से जुदा नहीं रहते.

जी हां, एक रिपोर्ट के अनुसार इस कपल को नॉटिंघम में एक साथ हॉलिडे मनाते देखा गया है. जब इंडिया का पहला टेस्‍ट मैच यूके, नॉटिंघम में था, तभी अनुष्‍का ने भी टि्वटर पर अपनी लोकेशन यू‍के पोस्‍ट की. ऐसा माना जा रहा है कि अपनी आने वाली फिल्‍म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग शेड्यूल जल्‍द पूरा करने के बाद अनुष्‍का नॉटिंघम पहुंच गई.

Advertisement

गौरतलब है दोनों नॉटिंघम के शॉपिंग सीटी सेंटर में एक साथ देखे गए. वहां विराट अपने फैन्‍स के साथ फोटो के लिए पोज देते दिखे. फैन ने दोनों को एक साथ फोटो क्लिक कराने को कहा, कपल ने अपने फैन की इस बात को मनाने से इनकार कर दिया.

इससे पहले भी विराट श्रीलंका गए थे, जहां अनुष्‍का अपनी फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' की शूटिंग कर रही थी. ऑकलैंड और बार्सिलोना में भी ये खूबसूरत कपल हॉलिडे मनाते देखे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement