Advertisement

जेसिका लाल और प्रियदर्शनी मट्टू के हत्यारों को नहीं मिली राहत, रिहाई की अपील खारिज

जेसिका मर्डर केस में मनु शर्मा और संतोष सिंह को बड़ा झटका लगा है. सजा समीक्षा बोर्ड ने मनु शर्मा, संतोष सिंह को छोड़ने की अपील खारिज कर दी है.

इससे पहले भी उनकी सजा कम करने की अपील खारिज कर दी गई थी (फाइल फोटो) इससे पहले भी उनकी सजा कम करने की अपील खारिज कर दी गई थी (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

जेसिका लाल मर्डर केस में सजा काट रहे मनु शर्मा और संतोष सिंह को बड़ा झटका लगा है. सजा समीक्षा बोर्ड ने मनु शर्मा और संतोष सिंह को छोड़ने की अपील खारिज कर दी है. इसके लिए उन दोनों ने आवेदन किया था.

सजा समीक्षा बोर्ड ने तिहाड़ जेल में बंद कैदी मनु शर्मा और संतोष सिंह को छोड़ने की अपील खारिज कर दी है. मनु शर्मा ने 1999 में की थी मॉडल जेसिका लाल की हत्या की थी. जबकि आरोपी संतोष सिंह ने 1996 में प्रियदर्शिनी मट्टू से दुष्कर्म और हत्याकांड को अंजाम दिया था.

Advertisement

दोनों दोषी जेल में अपनी सजा काट रहे हैं. दोनों दोषियों ने अदालत से उन्हें समय से पूर्व जेल से छोड़े जाने की अपील की थी. इसके पीछे उन्होंने अच्छा आचरण वजह बताया था.

उसी मामले में सजा समीक्षा बोर्ड ने मनु शर्मा और संतोष सिंह को छोड़ने की अपील खारिज कर दी है. पिछले साल अक्टूबर महीने में भी इन दोनों आरोपियों की याचिका इसी तरह से खारिज कर दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement