Advertisement

श्रीनाथ अरविंद ने अपनी और टीम की सफलता का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को दिया

टीम में सकारात्मक सोच लाने का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को देते हुए कर्नाटक के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने कहा कि यह महान बल्लेबाज भारत ए के खिलाडि़यों को सही राह पर लेकर आया. गौरतलब है कि अरविंद को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारत की राष्ट्रीय टी20 टीम में शामिल किया गया.

श्रीनाथ अरविंद (फाइल फोटो) श्रीनाथ अरविंद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बेंगलुरू,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:35 AM IST

टीम में सकारात्मक सोच लाने का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को देते हुए कर्नाटक के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने कहा कि यह महान बल्लेबाज भारत ए के खिलाडि़यों को सही राह पर लेकर आया. गौरतलब है कि अरविंद को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारत की राष्ट्रीय टी20 टीम में शामिल किया गया.

बांग्लादेश ए के खिलाफ किया अच्छा प्रदर्शन
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश ए के खिलाफ पहले अनधिकृत वनडे में तीन विकेट चटकाने के अलावा रविवार को हुए वनडे में भी दो विकेट हासिल किए जिससे भारत ए सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रहा.

Advertisement

कोच राहुल द्रविड़ को दिया श्रेय
बेंगलुरू के इस खिलाड़ी ने टीम की सफलता का श्रेय द्रविड़ को दिया. उन्होंने कहा, 'वह महान खिलाड़ी हैं और अधिकांश समय वह ड्रेसिंग रूम के अंदर और बाहर सकारात्मक रहते हैं. वह मुश्किल हालात में भी हमारा हौसला बढ़ाते हैं और यही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में मुख्य कारण रहा.' अरविंद ने अपने आदर्शों वसीम अकरम और जहीर खान के बारे में बात की और बताया कि आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने उन्हें अहम टिप्स दिए. उन्होंने कहा, 'मेरे आदर्श वसीम अकरम और फिर जहीर खान और अब मिशेल स्टार्क हैं जिन्होंने मुझे कुछ अहम गेंदबाजी टिप्स दिए. मैंने स्टार्क से ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए यॉर्कर करना सीखा.

इनपुट:भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement