Advertisement

दीप‍िका ने जीता ब‍िग बॉस 12, श्रीसंत बोले- मेरी भव‍िष्यवाणी सच हुई

Bigg Boss 12 Winner ब‍िग बॉस 12 का फिनाले रव‍िवार को हुआ. इस शो की ट्रॉफी जीती छोटे पर्दे की सबसे चहेती बहू दीप‍िका इब्राह‍िम ने. श्रीसंत इस शो में दूसरे नंबर पर आए. शो के बाद पहली बार श्रीसंत ने द‍िया इंटरव्यू.

श्रीसंत श्रीसंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

Bigg Boss 12 Winner ब‍िग बॉस 12 का फिनाले रव‍िवार को हुआ. इस शो की ट्रॉफी जीती छोटे पर्दे की सबसे चहेती बहू दीप‍िका इब्राह‍िम ने. श्रीसंत इस शो में दूसरे नंबर पर आए. हालांकि श्रीसंत को पूरी उम्मीद थी कि वो ये शो जीत जाएंगे. अब घर में 105 द‍िन रहने के बाद श्रीसंत बाहर आ गए हैं. उन्होंने घर से न‍िकलते ही सबसे पहले ये कहा, दीप‍िका जी जीत गई, ये मेरी भव‍िष्यवाणी थी.

Advertisement

दरअसल घर में एक द‍िन श्रीसंत ने दीप‍िका इब्राह‍िम से कहा था कि आप और करणवीर क्लर्स का चेहरा हैं. ऐसे में ये शो जीतने के पूरे चांस आप दोनों के हैं. इस बात पर नाराज होकर घर के अंदर दीप‍िका और श्रीसंत के बीच काफी लड़ाई हुई थी. बाद में दीप‍िका से श्रीसंत ने इसके लिए माफी मांगी थी. लेकिन घर से बाहर आने के बाद श्रीसंत फिर पुराना सुर अलाप रहे हैं. उनका कहना है कि यह मेरी भव‍िष्यवाणी है, जो सच हुई.

ब‍िग बॉस का अनुभव रहा यादगार 

घर में ब‍िताए पलों के बारे में श्रीसंत का कहना है कि मैं तो यहां बस सरवाइव करने आया था लेकिन मैं रूल करके जा रहा हूं. कई ऐसे लोग और मौके हैं ज‍िन्हें नहीं भूल सकता हूं. लेकिन अभी सब अच्छी यादें ही साथ लेकर जाना चाहता हूं. घर में दीप‍िका का पक्ष लेने के बारे में श्रीसंत का कहना है, ज‍िसने जो मेरे लिए किया, मैं उसके लिए करता रहा हूं. घर में मौजूद हर लड़के और लड़की को सपोर्ट करता रहा हूं. लेकिन मेरे ल‍िए मेघा जी, जसलीन, दीप‍िका सबका सम्मान बराबर है.

Advertisement

सुरभ‍ि राणा को श्रीसंत ने द‍िया मैसेज

सुरभि राणा पर बोले श्रीसंत, जो घर में हुआ मैं उसे भूल गया हूं. सुरभ‍ि से बाहर आकर मिला हूं. वो बोलने में अच्छी हैं. उसकी स्पीच घर में भी सुनता रहा हूं. वो हमेशा कहती हैं भारत की जनता, मैं कहता हूं दुन‍िया वालों... बस यहीं कहना है कि सुरभ‍ि जो भी घर में थीं, मैं उम्मीद करूंगा कि वो सब शो के ल‍िए ही किया होगा. वो बाहर अच्छी इंसान बनकर रहें, यही उम्मीद है. मैं जो भी घर में था वो र‍ियल है. मैं ऐसा हूं. यही द‍िखाने आया था.

दीप‍िका की जीत पर बोलीं श्रीसंत की वाइफ

दीप‍िका का जीतना उनकी किस्मत है. लेकिन सोशल मीड‍िया पर ज‍ितना सपोर्ट मैंने श्रीसंत के लिए देखा वो किसी के लिए नहीं था. श्रीसंत की पूरी जर्नी बहुत अच्छी रही है. मुझे बहुत खुशी है वो अपनी रोलर कोस्टर राइड जर्नी घर में पूरी करके आए हैं. हां, उम्मीद थी वो शो में जीत जाएंगे. लेकिन जो पब्ल‍िक ने फाइनल किया वो अच्छा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement