Advertisement

Bigg Boss में श्रीसंत की हार से न‍िराश पत्नी भुवनेश्वरी, कहा ये

Bigg Boss 12 का व‍िनर कौन चुना जाएगा. इस सवाल का जवाब रव‍िवार रात फैंस को मिल गया. टीवी की सबसे चहेती बहू दीप‍िका इब्राह‍िम को इस र‍ियल‍िटी शो का व‍िजेता चुना गया. शो के होस्ट सलमान खान ने बताया कि वोट‍िंग में दीप‍िका को फैंस ने जबरदस्त सपोर्ट किया है.

श्रीसंत संग पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत संग पत्नी भुवनेश्वरी
aajtak.in
  • ,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

Bigg Boss 12 का व‍िनर कौन चुना जाएगा. इस सवाल का जवाब रव‍िवार रात फैंस को मिल गया. टीवी की सबसे चहेती बहू दीप‍िका इब्राह‍िम को इस र‍ियल‍िटी शो का व‍िजेता चुना गया. शो के होस्ट सलमान खान ने बताया कि वोट‍िंग में दीप‍िका को फैंस ने जबरदस्त सपोर्ट किया है. वो इस शो की व‍िजेता हैं, वहीं दूसरे नंबर पर श्रीसंत रहे और तीसरे पर घर में बतौर कॉमनर आए दीपक ठाकुर. लेकिन श्रीसंत की हार से फैंस और उनकी पत्नी भुवनेश्वरी दोनों न‍िराश हैं.

Advertisement

श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने ब‍िग बॉस 12 के खत्म होने के बाद कहा, मुझे उम्मीद भी कि श्री जीतकर आएंगे. लेकिन जो जनता को लगा वही ठीक है. भुवनेश्वरी ने कहा, इस बात से न‍िराश हुई हूं कि श्री को ट्रॉफी नहीं मिली. सोशल मीड‍िया पर ट्रेंड को देखकर मुझे लगा था श्रीसंत जीत जाएंगे. उन्हें फैंस ने बहुत सपोर्ट किया था. लेकिन अब क्या कर सकते हैं... जनता जो चुनती है, उसके फैसले के साथ रहना होता है.

शो में रहते हुए श्रीसंत में हुआ ये बदलाव

श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने बताया, शो में 105 द‍िन रहने के बाद ये जरूर हुआ है कि श्रीसंत सकारात्मक हो गए हैं. वो पहले से ज्यादा पेशेंस हो गए हैं. शुरुआती द‍िनों में श्रीसंत हर किसी की गलत बात पर नाराज हो जाते थे. धीरे-धीरे उनके अदंर धैर्य आया है. वो बीते हफ्ते में काफी शांत हो गए थे. मुझे खुशी है लोगों ने श्री का र‍ियल फेस देखा. वो पर्सनली बहुत अच्छे इंसान हैं, इस बात का देश को पता चला.

Advertisement

बता दें श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी उन्हें जबरदस्त सपोर्ट कर रही थीं. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर फैंस से सपोर्ट की कई बार मांग की. श्रीसंत के सपोर्ट में कई सेलेब्स भी आए. लेकिन ब‍िग बॉस 12 में श्रीसंत फर्स्ट रनरअप रहे और दीपक ठाकुर सेकंड रनरअप. विनर घोषित किए जाने के बाद दीपिका काफी इमोशनल हो गई थीं. वे बिग बॉस के मंच को सलाम करते हुए रो पड़ीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement