Advertisement

मछुआरों की गिरफ्तारी: 'कड़ी कूटनीतिक प्रतिक्रिया' चाहती हैं जयललिता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने सोमवार को कहा कि भारतीय मछुआरों को पकड़ने और हिरासत में लेने के बारे में केंद्र सरकार की 'अपर्याप्त प्रतिक्रिया' से श्रीलंकाई नौसैनिकों का उन्हें परेशान करने के लिए हौसला बढ़ गया है. जयललिता ने इस भावनात्मक मुद्दे पर एक 'कड़ी कूटनीतिक प्रतिक्रिया' की मांग भी की है.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता
सबा नाज़
  • चेन्नई,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने सोमवार को कहा कि भारतीय मछुआरों को पकड़ने और हिरासत में लेने के बारे में केंद्र सरकार की 'अपर्याप्त प्रतिक्रिया' से श्रीलंकाई नौसैनिकों का उन्हें परेशान करने के लिए हौसला बढ़ गया है. जयललिता ने इस भावनात्मक मुद्दे पर एक 'कड़ी कूटनीतिक प्रतिक्रिया' की मांग भी की है.

उन्होंने कहा, 'हमारे मछुआरों को पकड़ने और हिरासत में लेने की ऐसी घटनाओं पर केन्द्र सरकार ने अपर्याप्त प्रतिक्रिया दी है जिससे तमिलनाडु के मछुआरों को परेशान करने के लिए श्रीलंकाई नौसैनिकों का हौसला बढ़ गया है. पाक जलडमरूमध्य के परंपरगत जलक्षेत्र में मछली पकड़ना राज्य के मछुआरों का आजीविका का अधिकार है.' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे एक पत्र में उन्होंने राज्य के 28 भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिये जाने की हालिया घटना का जिक्र किया है और उन्हें याद दिलाया है कि ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने लिए वह लगातार पत्र लिखती रही हैं.

Advertisement

उन्होंने पत्र में लिखा है कि श्रीलंका की नौसेना द्वारा बार बार भारतीय मछुआरों को पकड़ने और हिरासत में लेने से तमिलनाडु में इस समुदाय के लोग नाराज और निराश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement