Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज ने जारी किया फरमान, ये 22 चीजें न करें लड़कियां

चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज ने लड़कियों के लिए खाप पंचायतों की तरह का ही एक फरमान जारी किया है. उन्होंने एक लिस्ट बनाई जिसमें यह बताया गया है कि लड़कियां ये सारी चीजें न करें. यह सर्कुलर श्री साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज का है.

Sri Sairam Engineering College in Chennai Sri Sairam Engineering College in Chennai
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज ने लड़कियों के लिए खाप पंचायतों की तरह का ही एक फरमान जारी किया है. उन्होंने एक लिस्ट बनाई जिसमें यह बताया गया है कि लड़कियां ये सारी चीजें न करें. यह सर्कुलर श्री साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज का है.

सर्कुलर में कुल 22 चीजें शामिल है, जिसे लड़कियों के लिए स्पेशल इंस्ट्रक्शन के तौर पर शामिल किया गया है. इसके मुताबिक लड़कियों को लेगिंग्स, शॉर्ट कुर्ता, टाइट पैंट, बालों को खुला छोड़ने, हाई हील्स और फैंसी चप्पल, बड़े साइट के इयररिंग्स, बालों को कलर करवाने से लेकर लड़को से न बात करने की पाबंदी लगाई गई है. कॉलेज ने लड़कियों को ट्रांसपैरेंट दुपट्टा लेने से लेकर कैंपस में बर्थ डे पार्टी, न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर भी रोक लगा दी है.

Advertisement

 

 

यही नहीं, कॉलेज प्रशासन की पाबंदियां यहीं नहीं खत्म हुई है बल्कि एक कदम और बढ़ते हुए फेसबुक और वाट्सऐप पर अकाउंट रखने पर भी रोक लगा दिया है. सबसे हास्यास्पद है कि सर्कुलर के मुताबिक लड़कियों दुपट्टे में दोनों साइड से पिन लगाकर रखें. वहीं, कॉलेज प्रशासन का इस बारे में कहना है कि हमने ऐसा कोई भी सर्कुलर जारी नहीं किया है. हमें बदनाम करने के लिए ये चीजें किसी और के द्वारा की गई हैं. हम इसके खिलाफ कड़ी एक्शन जरूर लेंगे.

सोशल मीडिया में इंजीनियरिंग कॉलेज के इस सर्कुलर के वायरल होने के बाद इसका विरोध और मजाक बनाया जा रहा है. कई यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement