Advertisement

NGT ने आर्ट ऑफ लिविंग को दी राहत, कहा- 25 लाख आज दें, बाकी 3 हफ्तों में

एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग को 5 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने के लिए 4 हफ्ते का समय दे  दिया है. AOL ने एनजीटी से कहा था कि वे इतनी बड़ी राशि आज शाम तक जमा करवाने में सक्षम नहीं हैं.  एओएल ने एनजीटी से जुर्माना भरने के लिए 4 हफ्ते का समय मांगा था.

तीन दिन के कार्यक्रम के लिए कलाकार पहले से कर रह हैं रिहर्सल तीन दिन के कार्यक्रम के लिए कलाकार पहले से कर रह हैं रिहर्सल
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने आर्ट ऑफ लिविंग को जुर्माना भरने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया है. हालांकि एनजीटी वे AOL से आज 25 लाख रुपये जमा करवाने को कहा है. जुर्माने की बाकी राशि अगले तीन हफ्तों में देने का आदेश दिया गया है. एनजीटी ने यह भी कहा है कि अगर 25 लाख रुपये आज नहीं दिए गए तो AOL को सरकार की तरफ से मिले दान की राशि को जब्त कर लिया जाएगा.

Advertisement
आर्ट ऑफ लिविंग ने एनजीटी से कहा है कि वे इतने कम समय में 5 करोड़ रुपये का जुर्माना नहीं भर सकते हैं. एओएल ने एनजीटी से जुर्माना भरने के लिए 4 हफ्ते का समय मांगा है. साथ ही एनजीटी ने यह भी साफ किया है कि 5 करोड़ रुपये की राशि पेनल्टी नहीं है बल्कि बायोडायवर्सिटी पार्क को बनाने के लिए हैं.

एनजीटी ने सुनवाई के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग से यह पूछा कि 'क्या यह सच है कि आपने 5 करोड़ रुपये न देने जैसा बयान दिया था'? इसके बाद एनजीटी ने कहा कि जब श्री श्री रविशंकर के स्तर का व्यक्ति ऐसे बयान देता है तो इससे समाज में बुरा संदेश जाता है.

बता दें कि श्री श्री रविशंकर का विवादित कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे 'वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल' का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की मेजबानी में इस महोत्सव में 155 देशों से 35 लाख से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे. हालांकि NGT द्वारा लगाए गए 5 करोड़ रुपये जुर्माने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. आज जुर्माना भरने का आखिरी दिन है.

यमुना नदी के किनारे होने वाले विश्व सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम वसुधैव कुटुंबकम रखी गई है. 1000 एकड़ जमीन पर आयोजित यह कार्यक्रम 11 से 13 मार्च यानी तीन दिन चलेगा. यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग की 35वीं सालगिरह पर आयोजित किया जा रहा है. 7 एकड़ जमीन में सिर्फ स्टेज का निर्माण किया गया है. यहां 35 हजार कलाकार परफॉर्म करेंगे. कार्यक्रम में दुनिया के कई देशों के नेता और VVIP भी शामिल होंगे. सुरक्षा के लिए करीब 10 हजार जवानों को तैनात किया गया है.

आसपास के इलाकों में लग सकता है जाम
यमुना किनारे जिस जगह पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है वो जमीन डीडीए की है. इस दौरान मयूर विहार फेज वन मेट्रो स्टेशन, दिल्ली-नोएडा लिंक रोड, डीएनडी फ्लाईओवर और सरायकाले खां बस अड्डा पर जाम लग सकता है. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खास तैयारियां की हैं. 10 हजार गाड़ियों के पास जारी किए गए हैं और ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. जिन गाड़ियों पर स्टीकर नहीं लगें होंगे उन्हें पार्किंग की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement