Advertisement

FilmWrap: डूब कर हुई श्रीदेवी की मौत, खून में मिला अल्कोहल!

पोस्टमार्टम रिपोर्ट: नशे में थीं श्रीदेवी, बाथटब में गिरकर डूबने से हुई मौत, दोस्त जाह्नवी से मिलने अनिल कपूर के घर पहुंची सारा अली खान, दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से की साढ़े 3 घंटे तक पूछताछ?, पिता की मौत के 16 दिन बाद शूटिंग पर लौटी थीं श्रीदेवी.

श्रीदेवी श्रीदेवी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

पोस्टमार्टम रिपोर्ट: नशे में थीं श्रीदेवी, बाथटब में गिरकर डूबने से हुई मौत, दोस्त जाह्नवी से मिलने अनिल कपूर के घर पहुंची सारा अली खान, दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से की साढ़े 3 घंटे तक पूछताछ?, पिता की मौत के 16 दिन बाद शूटिंग पर लौटी थीं श्रीदेवी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट: नशे में थीं श्रीदेवी, बाथटब में गिरकर डूबने से हुई मौत

Advertisement

24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत की वजह को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच दुबई की अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी कागजात सौंप दिए हैं. गल्फ न्यूज के मुताबिक,  होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई. गल्फ न्यूज ने रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि श्रीदेवी के शरीर में अल्कोहल की मात्रा थी. बाथरूम में वो अपना बैलेंस खो बैठीं और बाथटब में गिर गईं. रिपोर्ट के मुताबिक़ श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीडेंटल है.

PHOTOS: दोस्त जाह्नवी से मिलने अनिल कपूर के घर पहुंची सारा अली खान

श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों अभी चाचा अनिल कपूर के घर हैं. श्रद्धांजलि देने के लिए कई लोग अनिल के घर पहुंच रहे हैं. सोमवार को जाह्नवी की दोस्त सारा अली खान भी अनिल के घर पहुंची.

Advertisement

श्रीदेवी की मौत: दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से की साढ़े 3 घंटे तक पूछताछ?

दुबई में श्रीदेवी के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर अभी तक भारत नहीं आ पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मृत्यु बाथटब में डूबने से हुई है. इसी बीच आ रही खबरों के मुताबिक दुबई पुलिस ने उनकी पति बोनी कपूर से 3.5 घंटे तक पूछताछ की है.

पिता की मौत के 16 दिन बाद शूटिंग पर लौटी थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन 'लम्हें', 'चांदनी' और 'चालबाज' ने उन्हें अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया था. अपनी जिंदगी के 5 दशक उन्होंने फिल्मों को दे दिए. अपने करियर के दौरान उन्हें अपने प्रोफेशनलिज्म के लिए जाना जाता था. इस प्रोफेशनलिज्मका खुलासा यश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में किया था. आइए जानते हैं...

जिसकी शादी के 4 दिन बाद हुई श्रीदेवी की मौत, उसने इंस्टा पर क्या लिखा?

24 फरवरी को दुबई में एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया. वह अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गई थीं. जहां उनके साथ पति बोनी कपूर और बेटी खुशी मौजूद थीं. मोहित मारवाह की शादी के 4 दिन बाद श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस के निधन पर मोहित मारवाह का पहला रिएक्शन आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement