Advertisement

मीडिया से नाराज हुए ऋषि, कहा- श्रीदेवी अचानक 'बॉडी' कैसे बन गईं

श्रीदेवी के अचानक निधन से पूरा देश सदमे में हैं. 24 फरवरी की रात अचानक खबर आई कि दुबई में श्रीदेवी का हार्ट अटैक से निधन हो गया. खबर सुनते ही बॉलीवुड के सिलेब्स सोशल मीडिया पर शोक जताने लगे और उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे. हालांकि मीडिया कवरेज से ऋषि कपूर थोड़े नाराज भी दिखे.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

श्रीदेवी के अचानक निधन से पूरा देश सदमे में हैं. 24 फरवरी की रात अचानक खबर आई कि दुबई में श्रीदेवी का हार्ट अटैक से निधन हो गया. खबर सुनते ही बॉलीवुड के सिलेब्स सोशल मीडिया पर शोक जताने लगे और उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे. हालांकि मीडिया कवरेज से ऋषि कपूर थोड़े नाराज भी दिखे.

रविवार की सुबह ऋषि कपूर ने ट्वीट किया- सुबह उठ कर दुखद समाचार सुना. सदमे में हूं.

Advertisement

हालांकि रविवार की शाम तक वो मीडिया से नाराज हो गए. उन्होंने ट्वीट किया- अचानक श्रीदेवी 'बॉडी' कैसे बन गईं ? सारे टीवी चैनल दिखा रहे हैं कि बॉडी आज रात मुंबई लाई जाएगी. अचानक आपकी पहचान खत्म हो गई और बॉडी बन गई.

 इसके पहले ऋषि ने ट्वीट कर लिखा था- अब चांदनी रातें नहीं होंगी. चांदनी हमेशा के लिए चली गईं.

कल मुंबई आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर

आपको बता दें कि श्रीदेवी का पार्थ‍िव शरीर अभी तक उनके परिजनों को नहीं सौंपा जा सका है. श्रीदेवी के पार्थ‍िव शरीर को लाने दुबई अनिल अंबानी के प्लेन को भेजा गया. प्लेन दुबई पहुंच गया है. लेकिन श्रीदेवी का पार्थि‍व शरीर आज भारत नहीं आ सकेगा, क्योंकि पूरी प्रक्र‍िया में समय लग रहा है.

PHOTOS: अर्जुन कपूर की बहन समेत ये सिलेब्स पहुंचे अनिल कपूर के घर

Advertisement

खलीज टाइम्स के अनुसार, 'फोरेंसिक जांच के बाद पार्थि‍व शरीर परिजनों को सौंपा जाना अभी बाकी है. इसमें देरी हो रही है, क्योंकि रविवार को छुट्टी का दिन था और दुबई के समयानुसार ऑफिस के कामकाज के घंटे खत्म हो चुके हैं. मुख्य डॉक्टर अस्पताल से जा चुके हैं, लेकिन बाकी डॉक्टर्स की टीम काम कर रही है. पोस्टमार्टम की प्र‍क्र‍िया पूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

डॉक्टर्स के अनुसार, पार्थ‍िव देह रविवार देर रात तक परिजनों को सौंपी जाएगी. इसके बाद सोमवार को ही पार्थ‍िव शरीर भारत आ सकेगा. अब श्रीदेवी का अंत‍िम संस्कार सोमवार की शाम को हो सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement