Advertisement

इस वजह से श्रीदेवी ने पति बोनी कपूर से तीन महीनों तक नहीं की बात

अपनी आने वाली फिल्म 'मॉम' की तैयारी करने के लिए श्रीदेवी ने अपने पति बोनी कपूर से तीन महीनों तक बात नहीं की थी.

श्रीदेवी और पति बोनी कपूर श्रीदेवी और पति बोनी कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

अपनी आने वाली फिल्म 'मॉम' की तैयारी करने के लिए श्रीदेवी ने अपने पति बोनी कपूर से तीन महीनों तक बात नहीं की थी. शनिवार को 'मॉम' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान श्रीदेवी ने बताया, तीन महीनों तक मैंने बोनी जी से पति की तरह बात नहीं की. सुबह मैं उन्हें बस गुड मॉर्निंग कहती थी और पैक अप के बाद गुड नाइट विश करती थी. हम बस इतना ही बात करते थे.

Advertisement

श्रीदेवी ने आगे बताया, मैं फिल्म के दौरान पूरी तरह से डायरेक्टर के अनुसार चलती हूं. मैंने डायरेक्टर रवि उद्यावर की बात सुनी और अच्छा काम किया.

MOM के ट्रेलर में दिखा श्रीदेवी की एक्ट‍िंग का दम, अलग लुक में छाए नवाज

बता दें कि 'मॉम' का ट्रेलर 3 जून को रिलीज हुआ था. फिल्म में श्रीदेवी, देवकी के किरदार में हैं, जो अपनी टीएनजर बेटी आर्या की किसी मुसीबत से बचाने की कोशिश में जुटी हैं. हालांकि ट्रेलर में यह साफ नहीं हो पाया है कि श्रीदेवी अपनी बेटी को किससे बचाने की कोशिश कर रही हैं.

PHOTOS: MOM के ट्रेलर लॉन्च पर दिखा श्रीदेवी की बेटियों का ग्लैमरस अंदाज

फिल्म में श्रीदेवी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अक्षय खन्ना भी हैं. एआर रहमान ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है. फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement