Advertisement

श्रीदेवी को मेहंदी लगाती थी ये डिजाइनर, खोले जाह्नवी-खुशी के राज

सेलेब्रिटी मेहंदी डिजाइनर वीना नागदा ने सोनम कपूर, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी जैसी तमाम हीरोइनों को मेहंदी लगाई है. वो श्रीदेवी को हर साल करवा चौथ पर मेहंदी लगाती थीं. श्रीदेवी को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वो करवा चौथ की मेहंदी लगाते समय बहुत एक्साइटेड रहती थीं.

श्रीदेवी के साथ वीना नागदा श्रीदेवी के साथ वीना नागदा
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

सेलेब्रिटी मेहंदी डिजाइनर वीना नागदा ने सोनम कपूर, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी जैसी तमाम हीरोइनों को मेहंदी लगाई है. वो श्रीदेवी को हर साल करवा चौथ पर मेहंदी लगाती थीं. श्रीदेवी को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वो करवा चौथ की मेहंदी लगाते समय बहुत एक्साइटेड रहती थीं.

उन्होंने पिंकविला को बताया- श्रीदेवी जी मुझसे मेहंदी लगवाती थीं इसलिए जाह्नवी और खुशी मुझे जानती हैं. जब जाह्नवी 2-3 साल की थी, तब मैंने उन्हें पहली बार मेहंदी लगाई थी. जाह्नवी को मेंहदी लगाना पसंद है. जब में श्रीदेवी जी को मेहंदी लगती थी तो जाह्नवी उनके पास बैठी रहती थी. मैंने श्रीदेवी को उनके पहले करवा चौथ पर भी मेहंदी लगाई थी.

Advertisement

मदर्स डे पर जाह्नवी ने मां श्रीदेवी को ऐसे किया याद, PHOTO

उन्होंने आगे कहा- जब मैंने उनकी मौत के बारे में सुना तो लंबे समय तक मुझे विश्वास नहीं हुआ. मुझे लगा ये कोई अफवाह है. मुझे अभी भी याद है कि करवा चौथ की मेहंदी लगाते समय श्रीदेवी कितनी एक्साइटेड रहती थीं.

सोनम की शादी के बारे में उन्होंने कहा कि सोनम की मेंहदी के फंक्शन में जाह्नवी जी, खुशी जी, रिया जी सबने ट्रेडिशनल मेहंदी लगवाई थी. सुनीता (कपूर) चाहती थीं कि सबको मेहंदी लगे.

जाह्नवी कपूर अक्सर साथ रखती हैं ये बोतल, क्या है मिस्ट्री?

उन्होंने बताया कि अंशुला को मेहंदी लगाना ज्यादा पसंद नहीं है. उन्होंने कहा- अंशुला को मेहंदी ज्यादा पसंद नहीं है. उन्होंने बस फंक्शन के लिए एक हाथ में एरेबिक लाइन बनवाई. रिया को भी मेहंदी पसंद नहीं है, लेकिन अपनी बहन के लिए उन्होंने अपने पूरे हाथ में मेहंदी लगवाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement