Advertisement

श्रीदेवी से कॉम्प‍िटीशन पर यूं दिया माधुरी दीक्ष‍ित ने जवाब

माधुरी दीक्षित ने 'सीधी बात' में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से अपने कॉम्प‍िटीशन के बारे में बात की. माधुरी ने कहा कि वे इस तरह नहीं देखतीं कि वे एक समय में श्रीदेवी के समानांतर खड़ी हो गई थीं.

माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

माधुरी दीक्षित ने 'सीधी बात' में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से अपने कॉम्प‍िटीशन के बारे में बात की. माधुरी ने कहा कि वे इस तरह नहीं देखतीं कि वे एक समय में श्रीदेवी के समानांतर खड़ी हो गई थीं.

माधुरी ने कहा, "श्रीदेवी मुझसे पहले फिल्मों में आ चुकी थीं. उन्होंने हिन्दी व साउथ की हर भाषा में फिल्में की हैं. मैं ऐसा नहीं सोचती कि कोई पैरलल खड़ा है. मैं सिर्फ अपने रोल को एंजॉय करती थीं. मेरी फिल्में भी सफल हो रही थीं.

Advertisement

सीधी बात में बोलीं माधुरी दीक्षित- मेरे बच्चे मेरी फिल्में नहीं देखते, न ही फैन हैं

बता दें कि माधुरी ने उस फिल्म (कलंक) को साइन किया है, जिसे श्रीदेवी करने वाली थीं. माधुरी ने कहा कि ये काफी दुखद है. मैं उन्हें बहुत अच्छी से नहीं जानती थी, क्योंकि हम दिन में तीन-तीन शिफ्ट करते थे. लेकिन दोनों का प्रिजेंस रहा. हम प्रेस में दोनों के कॉम्प‍िटीशन के बारे में पढ़ते रहते थे. ये काफी दुखद हैं कि वे इतनी कम उम्र में हमारे बीच नहीं रहीं.

माधुरी करण जौहर के बैनर की फिल्म कलंक में संजय दत्त के साथ दिखाई देंगी. इस बारे में माधुरी ने कहा कि ये संजय दत्त के अलावा वरुण धवन और आलिया भट्ट की भी फिल्म है. आलिया बेहद टैलेंटेड हैं. राजी, हाईवे, उड़ता पंजाब में उनकी अदाकारी शानदार है.

Advertisement

संजय दत्त के साथ फिल्म करने पर यह बोलीं माधुरी, आलिया से इम्प्रेस

माधुरी ने कहा कि मराठी फिल्में सच के बहुत करीब हैं. सैराट, फैंड्री, नटसम्राट आदि फिल्में काफी लोकप्रिय रहीं. चूंकि वे भी मराठी हैं, इसलिए वे अपनी ऑडियंस को बकेट लिस्ट के जर‍िए एक अच्छी फिल्म देना चाहती हैं. बकेट लिस्ट माधुरी की पहली मराठी फिल्म है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement