Advertisement

श्रीदेवी की ये पेंटिंग होने वाली थी नीलाम? इसीलिए रुकी थीं दुबई में?

श्रीदेवी के जो करीबी हैं, वे जानते हैं कि उन्हें खाली समय में पेंटिंग करना पसंद था. वे इसे अपना बेस्ट टाइमपास मानती थीं. फिल्म जुदाई के बाद एक बार उनसे लंबे ब्रेक का कारण पूछा गया था, इसके जवाब में श्रीदेवी ने कहा था कि वे खाली वक्त पेंटिंग को देती हैं. साथ ही घर पर परिवार की देखभाल करती हैं.

श्रीदेवी श्रीदेवी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

श्रीदेवी के जो करीबी हैं, वे जानते हैं कि उन्हें खाली समय में पेंटिंग करना पसंद था. वे इसे अपना बेस्ट टाइमपास मानती थीं. फिल्म जुदाई के बाद एक बार उनसे लंबे ब्रेक का कारण पूछा गया था, इसके जवाब में श्रीदेवी ने कहा था कि वे खाली वक्त पेंटिंग को देती हैं. साथ ही घर पर परिवार की देखभाल करती हैं.

Advertisement

श्‍मशान तक 'मॉम' श्रीदेवी के सिरहाने ऐसे खड़ी रहीं खुशी-जाह्नवी

श्रीदेवी ने अपनी भतीजी सोनम कपूर की पेंटिंग बनाई थी. उन्होंने माइकल जेक्सन की पेंटिंग भी बनाई, जिनकी वे फैन थीं. कई बार ऑक्सन हाउसेस ने उनसे अपनी पेंटिंग्स की नीलामी की जिद की थी, लेकिन श्रीदेवी इससे इनकार करती रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस बार उन्होंने इसके लिए हामी भरी थी.

श्रीदेवी दुबई अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं. इसी दौरान उनकी सोनम कपूर की एक पेंटिंग की नीलामी की योजना थी. उनका मानना था कि इसे अच्छे दामों में नीलाम किया जा सकता है. आगे ये पेंटिंग नीलाम होनी वाली थी. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि श्रीदेवी इसी की नीलामी के लिए दुबई के होटल में रुकी हुई थीं.

Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुआ श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, अब बस यादों में 'चांदनी'

 ये दुर्भाग्य रहा कि इस नीलामी से पहले 24 फरवरी की रात उनका बाथटब में डूबने से निधन हो गया. बुधवार की शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बॉलीवुड के तमाम छोटे बड़े सितारे मौजूद रहे.श्रीदेवी 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं. फिल्‍म इंडस्‍ट्री की पहली लेडी सुपरस्‍टार कही जाने वाली श्रीदेवी ने करियर के पीक पर अपनी बेटियों की खातिर एक्‍ट‍िंग से ब्रेक लिया था. उन्होंने कई बार सार्वजनिक तौर पर बताया था कि वो अपनी बेटियों को कितना प्यार करती हैं और उनको लेकर एक आम घरेलू महिला की तरह सपने देखती हैं. 15 साल बाद जब श्रीदेवी ने कमबैक किया तो उन्‍हें सेकेंड इनिंग में भी जबरदस्‍त सफलता मिली. श्रीदेवी बेटी जाह्नवी कपूर के डेब्‍यू से बहुत खुश थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement