Advertisement

श्रीदेवी ने दी थी जाह्नवी कपूर को स्पेशल एडवाइज, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

जाहन्वी अक्सर अपनी मां के बारे में बात करती हैं. अब जाह्नवी ने बताया कि श्रीदेवी ने उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले उन्हें एक स्पेशल सलाह दी थी.

श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

एक्ट्रेस श्रीदेवी ने फरवरी 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन की खबर ने पूरे देश की आंखे नम कर दी थी. पति बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटिया जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर श्रीदेवी की मौत से पूरी तरह से टूट गए थे. उनकी बड़ी बेटी जाहन्वी अक्सर अपनी मां के बारे में बात करती हैं. अब जाह्नवी ने बताया कि श्रीदेवी ने उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले उन्हें एक स्पेशल सलाह दी थी.

Advertisement

पिंकविला की खबर के मुताबिक, जान्हवी ने खुलासा किया कि मां हमेशा कहती थी कि अपने जीवन में एक अच्छा एक्टर बनने से पहले उसे एक अच्छा इंसान बनो. जाहन्वी ने कहा- मेरी मां हमेशा मुझसे कहती थी कि जो कुछ भी तुम सोचती हो या जो भी तुम्हारे दिल में होता है वो तुम्हारे चेहरे पर दिखाई देगा. इसलिए एक एक्टर के लिए एक अच्छा इंसान होना जरूरी है क्योंकि कैमरा हर चीज को कैप्चर करता है.

बता दें कि जाह्नवी अपनी मां के बहुत करीब थीं. जिस साल श्रीदेवी का निधन हुआ उसी साल जाह्नवी बॉलीवुड डेब्यू हुआ था. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर जाह्नवी मां को याद कर इमोशनल हो गई थी. बता दें कि जाह्नवी ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में इशान खट्टर उनके अपोजिट रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्सन किया था.

Advertisement

क्या है जाह्नवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट?

बता दें कि जाह्नवी गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. फिल्म के लुक पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं. इसके अलावा वो करण जौहर की मूवी तख्त में भी दिखेंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement