Advertisement

श्रीदेवी के बारे में ये क्या बोल गए रामगोपाल वर्मा, बोनी कपूर खफा!

अकसर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा एक बार फिर अपने ए‍क नए बयान को लेकर चर्चा में हैं. बीती रात ही राम गोपाल वर्मा ने जानी मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी के बारे में हैरान कर देने वाले ट्वीट्स की झड़ी लगा दी है.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

अकसर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा एक बार फिर अपने ए‍क नए बयान को लेकर चर्चा में हैं. बीती रात ही राम गोपाल वर्मा ने जानी मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी के बारे में हैरान कर देने वाले ट्वीट्स की झड़ी लगा दी है.

हाल ही में 'पुली' फिल्म में अहम किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी के बारे में रामगोपाल वर्मा ने कहा कि श्रीदेवी अपनी मोटी जांघों के बलबूते स्टार बनी हैं. राम गोपाल वर्मा ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई ओटोबायोग्रफी Guns and Thighs में श्रीदेवी और बोनी कपूर के रिश्ते के बारे में कई बाते लिखीं हैं. उन्होंने यह तक लिखा है कि बोनी कपूर ने श्रीदेवी को महज एक हाउस वाइफ बना के रख दिया है और अभी भी श्रीदेवी के लिए उनकी दीवानगी जारी है. रामगोपाल वर्मा की इस हरकत से बोनी कपूर बेहद खफा हैं. इसके चलते रामगोपाल वर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए कई ट्वीट भी किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'बोनी कपूर मेरे पर जहर उगलने से पहले श्रीदेवी पर लिखा गया मेरा पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें.'

Advertisement

रामगोपाल वर्मा ने और ट्वीट कर बेहतरीन एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को भी निशाना बनाया है, उन्होंने लिखा है, 'अगर एक्टिंग के सहारे ही स्टार बना जाता तो स्मिता पाटिल को श्रीदेवी से बड़ा स्टार होना चाहिए था. बेशक इस मामले में श्रीदेवी की थंडर थाइज का कमाल रहा है.'

 

 

 

यह पहली बार नहीं है राम गोपाल वर्मा और बोनी कपूर पहले भी श्रीदेवी के चलते एक दूसरे के साथ भिड़ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement