Advertisement

भारत के श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय शटलर ने शनिवार को वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

किदांबी श्रीकांत किदांबी श्रीकांत
विश्व मोहन मिश्र
  • जकार्ता,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

रविवार को भारत को पहली खुशखबरी मिली है. क्रिकेट में भारत-पाक भिड़ंत के दौरान भारतीय फैंस को जकार्ता से अच्छी खबर मिली है. भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज जीत ली है. श्रीकांत इस टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं. फाइनल में रविवार को श्रीकांत ने जापान के काजूमासा साकाई को 21-11,  21-19 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-22 श्रीकांत ने 47वें नंबर के साकाई को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई.

Advertisement

वर्ल्ड नंबर-1 को हरा फाइनल में पहुंचे थे

24 वर्षीय इस भारतीय शटलर ने शनिवार को वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. श्रीकांत ने सोन को रोमांचक मुकाबले में 21-15, 14-21, 24-22 से मात दी थी. यह मैच एक घंटा 12 मिनट चला था. दूसरी ओर, साकाई भारत के ही एचएस प्रणॉय को मात देकर फाइनल में पहुंचे थे.

सिंगापुर सुपर सीरीज के फाइनल में हारे थे

इसी साल अप्रैल में श्रीकांत सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में हारे थे. श्रीकांत के लिए 2015 काफी खास साबित हुआ था. उन्होंने उस साल स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड पर कब्जा किया था. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बैंडमिटन खिलाड़ी बने. उसी साल उन्होंने इंडिया ओपन सुपर सीरीज पर भी कब्जा जमाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement