Advertisement

6 महीने टेस्ट क्रिकेट से दूर रहकर वनडे और टी20 पर ध्यान देंगे थरंगा

तरंगा ने इस साल टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास सफलता हासिल नहीं की है. उन्होंने कुल आठ टेस्ट मैचों में केवल 430 रन बनाए हैं. हालांकि, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 47.21 की औसत से बल्लेबाजी की.

उपुल तरंगा उपुल तरंगा
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलंबो,
  • 05 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

वनडे और टी20 फॉर्मेट में ज्यादा ध्यान देने के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान उपुल तरंगा ने छह महीनों के लिए टेस्ट क्रिकेट से अलग होने का फैसला किया है. इसके तहत, चयनकर्ता सनत जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेली जाने वाली सीरीज के लिए घोषित 25 सदस्यीय टेस्ट टीम में उपुल तरंगा को शामिल नहीं किया है.

Advertisement

तरंगा ने इस साल टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास सफलता हासिल नहीं की है. उन्होंने कुल आठ टेस्ट मैचों में केवल 430 रन बनाए हैं. हालांकि, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 47.21 की औसत से बल्लेबाजी की.

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित 25 सदस्यीय टेस्ट टीम में से भी चयनकर्ताओं द्वारा बेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और अंत में कुल 15 खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी.

पिछले दो साल से कंधे की चोट से जूझ रहे धम्मिका प्रसाद को भी इस टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा, इसमें कुशल सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा के नाम भी शामिल हैं.

यूएई दौरे के लिए श्रीलंका टीम (संभावित) : दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कुशल सिल्वा, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, निरोशन डिकवेला, सदीरा समरविक्रमा, रंगना हेराथ, सुरंग लकमल, नुवान प्रदीप, लक्षण रंगीका, विश्व फर्नांडो, लाहिरु कुमारा, जेफरे वांडेर्से, मिलिंदा सिरिवर्दना, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा, दिलरुवान परेरा, मलिंदा पुष्पकुमारा, रोशेन सिल्वा, अकीला धनंजय, चारिथ असालंका, शमिंदा एरांगना और धम्मिका प्रसाद.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement