Advertisement

जम्मू-कश्मीर: SSB के बंकर पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एसएसबी के बंकर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. हालांकि इसमें किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण
  • श्रीनगर,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को श्रीनगर के मेहजूर नगर में आतंकियों ने एसएसबी को निशाना बनाया. आतंकियों ने एसएसबी के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले के बाद से सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर रहे हैं. फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं हैं.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया था. इसमें दो जवान घायल हुए थे, जिनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. बता दें कि बीते कई दिनों से आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. अब वो सीधा सुरक्षाबलों और उनके परिजनों को निशाना बना रहे हैं.

अभी कुछ दिन पहले आतंकियों ने सूबे के पुलिस कर्मियों के परिजनों और रिश्तेदारों को अगवा कर लिया था. हालांकि बाद में सुरक्षा बलों की कार्रवाई से डरकर उनको रिहा कर दिया था. मालूम हो कि घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है.  हाल के दिनों में कई आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर करने में कामयाबी भी हासिल की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement