Advertisement

श्रीनगर अस्पताल में पहले से मौजूद थे 2 आतंकी, पढ़ें हमले की INSIDE STORY

हमलावर इस दौरान एक लश्कर आतंकी अबु हुंजाल को भगाने में कामयाब हुए. पुलिसवाले 6 आतंकियों का मेडिकल चेकअप करवाने के लिए अस्पताल लाए थे, जिस दौरान ये हमला हुआ. बाकी 5 आतंकी पुलिस की गिरफ्त में ही हैं.

श्रीनगर में आतंकी हमला श्रीनगर में आतंकी हमला
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • श्रीनगर, J-K,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार दोपहर अस्पताल में बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में दो पुलिसवाले शहीद हुए हैं और कई घायल भी हुए. हमलावर इस दौरान एक लश्कर आतंकी अबु हुंजाल को भगाने में कामयाब हुए. पुलिसवाले 6 आतंकियों का मेडिकल चेकअप करवाने के लिए अस्पताल लाए थे, जिस दौरान ये हमला हुआ. बाकी 5 आतंकी पुलिस की गिरफ्त में ही हैं. ये हमला कैसा हुआ, किस तरह हुआ. पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी...

Advertisement

# अस्पताल में पुलिस 6 कैदियों को लेकर अस्पताल में पहुंचे इससे पहले ही फेरन (कश्मीरी लिबास) पहने दो आतंकी वहां मौजूद थे.

# तभी पुलिस वाले 6 कैदियों को अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां सभी का मेडिकल चेकअप होना था.

# इन्हीं में एक नावेद जट अबु हुंजाल भी शामिल था, जो कि पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला था. हुंजाल लश्कर का आतंकी है.

# तभी फेरन पहने हुए दो आतंकियों ने 3 पुलिसवालों पर हमला कर दिया, ये पुलिसवाले उसकी सुरक्षा में लगे हुए थे.

# इस गोलीबारी में 1 कॉन्सटेबल को गोली लगी और वह शहीद हो गया. एक कॉन्सटेबल घायल हो गया है, वहीं तीसरा अभी नहीं मिला है. शायद वह पुलिसवाला अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कहीं छुपा है. क्योंकि आतंकी अभी भी आस-पास के इलाके में हैं.

Advertisement

# नावेद जट्ट अक्टूबर 2012 में पाकिस्तान से वाया फिरनिया जम्मू कश्मीर के सेक्टर कुपवाड़ा में घुसपैठ कर भारत आया था.

# नावेद को जुलाई 2014 में अनंतनाग पुलिस स्टेशन पर हमला करने और अटेम्ट टू मर्डर के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

# अस्पताल में हमला करने के बाद सभी आतंकी गाड़ी में बैठ कर भाग गए.

# सूत्रों के मुताबिक़ 2012 में नावेद 7 साथियों के साथ घुसपैठ किया था, जानकारी के मुताबिक 3 आतंकी मारे जा चुके हैं.

हमले के बाद एसएसपी श्रीनगर, इम्तियाज इस्माइल ने कहा कि हम सभी आतंकियों को चेकअप के लिए अस्पताल लाए थे, जिस दौरान उन्होंने हमपर ये हमला किया. इस हमले में एक आतंकी फरार होने में कामयाब रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement