Advertisement

श्रीनगर के NIT कैंपस में दो छात्रों पर एक जवान की तैनाती

श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (NIT) में वर्ल्ड टी20 में भारत की हार के दिन कैंपस में कश्मीरी और गैरकश्मीरी छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. कैंपस में पैरामिलिट्री के 600 जवान तैनात किए गए हैं.

सबा नाज़
  • श्रीनगर,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (NIT) में वर्ल्ड टी20 में भारत की हार के दिन कैंपस में कश्मीरी और गैरकश्मीरी छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. कैंपस में पैरामिलिट्री के 600 जवान तैनात किए गए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक हैरानी की बात ये है कि एनआईटी में तकरीबन 1500 छात्र हैं. ऐसे में 600 जवानों की तैनाती इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि हर दो छात्रों पर एक जवान की तैनाती की गई है.

Advertisement

CRPF की दो, पैरामिलिट्री की तीन कंपनियां तैनात
कैंपस में स्थानीय पुलिस नदारद है इसकी वजह छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज को माना जा रहा है. क्योंकि उन पर बाहरी छात्रों से भेदभाव करने और बेरहमी से पीटने के आरोप लगे हैं. ऐसे में श्रीनगर का एनआईटी देश का सबसे ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती वाला कैंपस बन गया है. कैंपस में पहले सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात की गई थी जो हालात पर काबू पाने में नाकाम रही. जिसके बाद सशस्त्र सीमा बल की तीन कंपनियों की तैनाती की गई.

झड़प के बाद कैंपस में तनाव
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद NIT कैंपस में स्थानीय और बाहरी छात्रों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें कई छात्र घायल हो गए थे. झड़प के बाद एनआईटी अधिकारियों ने संस्थान को बंद कर दिया था जिसे मंगलवार को फिर से खोला गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement