Advertisement

श्रीनिवासन नहीं चाहते थे कोहली बनें कप्तान

एक पूर्व चयनकर्ता का दावा है कि चयनसमिति द्वारा 2011-12 में ही विराट कोहली को एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाए जाने का प्रस्ताव किया गया था,लेकिन तात्कालीन बोर्ड अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के विरोध के चलते ऐसा हो नहीं पाया.

विराट कोहली (फाइल फोटो) विराट कोहली (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 11 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

एक पूर्व चयनकर्ता का दावा है कि चयनसमिति द्वारा 2011-12 में ही विराट कोहली को एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाए जाने का प्रस्ताव किया गया था, लेकिन तात्कालीन बोर्ड अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के विरोध के चलते ऐसा हो नहीं पाया.

2011-2012 में काम कर रही चयन समिति के सदस्यों में से एक राजा वेंकट ने एक बांग्ला समाचार पत्र 'ईबेला' में लिखा है कि 'कई चयनकर्ता टीम की एकता को बनाए रखने के लिए किसी युवा को नेतृत्व सौंपना चाहते थे और इसके धोनी के स्थान पर कोहली को कप्तान बनाए जाने की बात की गई थी .' वेंकट ने आगे लिखा, 'हमने तो तीन साल पहले ही कोहली को कप्तान बनाने का फैसला कर लिया था. हमने इस सबंध में कोशिश भी की लेकिन श्रीनिवासन के कारण हम अपने प्रयास में असफल रहे'

Advertisement

'आप विदेशी दौरे लिए टीम का चयन बीसीसीआई अध्यक्ष की संस्तुति के बिना नहीं कर सकते. हम चाहते थे कि कोहली नए कप्तान बनें लेकिन श्रीनिवासन कप्तान नहीं बदलना चाहते थे.' वेंकट के मुताबिक 2010-2011 की देवधर ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र का नेतृत्व करने वाले कोहली ने अपनी क्षमता से सबको प्रभावित किया था. वेंकट ने लिखा, 'हम उसी समय समझ गए थे कि आने वाले दिनों में कोहली एक काबिल कप्तान बनेंगे। यह उन्होंने 2008 के अंडर-19 विश्व कप के दौरान भी साबित किया था.' वेंकट के इस बयान को लेकर श्रीनिवासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

एजेंसी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement