Advertisement

शरद पवार बोले, BCCI चीफ के पद की रेस में नहीं हैं श्रीनिवासन

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने यह साफ कर दिया है कि आईसीसी चीफ एन. श्रीनिवासन बोर्ड अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं है.

शरद पवार शरद पवार
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 24 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने यह साफ कर दिया है कि आईसीसी चीफ एन. श्रीनिवासन बोर्ड अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं है. उन्होंने यह बात श्रीनिवासन के साथ बैठक के बाद कही. पवार ने स्वीकार किया कि बुधवार की रात श्रीनिवासन ने उनसे मुलाकात की थी.

उन्होंने कहा, ‘हम जगमोहन डालमिया के अंतिम संस्कार के समय कोलकाता में नहीं मिल पाए थे क्योंकि मैं जल्द ही कोलकाता से लौट आया था और वह थोड़ा देर में आए थे. इसलिए उन्होंने मुझसे यहां नागपुर में मिलने का फैसला किया.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘श्रीनिवासन को लगता है कि बीसीसीआई को वर्तमान माहौल अच्छा नहीं है और यह चुनाव अधिक कड़वाहट पैदा करेंगे इसलिए मुकाबला नहीं कराना बीसीसीआई के हित में होगा.’

डालमिया के निधन के कारण बीसीसीआई अध्यक्ष पद खाली पड़ा है. पवार ने कहा कि हालांकि श्रीनिवासन (जो अभी तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं) ने उनसे कहा कि वह इस पद को हासिल करने के इच्छुक नहीं हैं. दोनों ने इस पर सहमति जताई कि इस समय नए अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाना चाहिए.

सूत्रों ने बताया कि एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी बैठक के दौरान उपस्थित थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement