
शाहरुख खान के बेटे अबराम खान भी फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. हाल ही में उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या की बर्थडे पार्टी में देखा गया. अबराम अभी उम्र में भले ही छोटे हैं, लेकिन उनके नखरे सितारों वाले हैं. इसकी एक झलक बच्चन परिवार की पार्टी में दिखाई दी. जब अबराम ने मीडिया को पिक्चर लेने पर नाराजगी दिखाई.
दरअसल, अबराम अपनी दोस्त आराध्या की पार्टी अटेंड करने पहुंचे थे. जैसे ही अबराम अपनी नैनी के साथ पार्टी से निकले फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीर लेने के लिए क्लिक करना शुरू कर दिया. लेकिन ये देखकर नन्हे अबराम को गुस्सा आ गया. उन्होंने वहीं फोटोग्राफर्स की डांट लगाते हुए कहा- नो पिक्चर्स.
वैसे अबराम का ये अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
अमिताभ को शाहरुख का पिता समझते हैं अबराम, इस सवाल से परेशान
बता दें कि बच्चन परिवार की पार्टी में अबराम की मुलाकात अमिताभ बच्चन से भी हुई. इस बारे में अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए मजेदार वाकया भी सुनाया. उन्होंने लिखा- "ये हैं शाहरुख खान के नन्हे अबराम, ये पूरी तरह से ये मानते हैं कि मैं शाहरुख खान का पिता हूं. साथ ही वे इस बात से हैरान रहते हैं कि मैं शाहरुख के घर में उनके साथ नहीं रहता हूं."
बता दें कि आराध्या के पिछले जन्मदिन की पार्टी में भी अबराम, पिता शाहरुख खान के साथ पहुंचे थे. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर दोनों के साथ की फोटो शेयर भी की थी. अबराम के अलावा आराध्या की बर्थडे पार्टी में करण जौहर के बच्चे, यश और रूही जौहर, शिल्पा के बेटे वियान राज कुंद्रा समेत कई सारे सेलिब्रिटी किड्स शामिल हुए. पार्टी में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन मस्ती के मूड में नजर आए और दोनों ने बच्चों के साथ समय बिताया.