Advertisement

बिहारः SSB के हत्थे चढ़े मानव तस्कर, 10 नाबालिगों को मिली 'आजादी'

बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक बार फिर मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने इनके चंगुल से दस नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया.

नाबालिगों को मुंबई ले जाया जा रहा था नाबालिगों को मुंबई ले जाया जा रहा था
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • पटना,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक बार फिर मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने इनके चंगुल से दस नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया. तस्करों से पूछताछ जारी है.

47वीं बटालियन एसएसबी, गैर सरकारी संगठन और रेलवे पुलिस द्वारा यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था. मोतिहारी के रेलवे स्टेशन से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जीआरपी मोतिहारी को सौंप दिया गया है. मुक्त कराए गए बच्चों को गैर सरकारी संगठन 'प्रयास' को सौंप दिया गया है.

Advertisement

 

वहीं एक अन्य ऑपरेशन में गुरुवार शाम सीतामढ़ी के बैरगणिया रेलवे स्टेशन से तस्करों के चंगुल से दो बच्चों को मुक्त कराया गया. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन में मुक्त कराए गए बच्चों को रोजगार का झांसा देकर मुंबई ले जाया जा रहा था.

गिरफ्त में आए तस्कर को सीतामढ़ी जीआरपी को सौंप दिया गया है. वहीं दोनों नाबालिगों को गैर सरकारी संगठन 'चाइल्डलाइन' को सौंपा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement