Advertisement

मर्सिडीज कार से महंगी है ये दुर्लभ 'छिपकली', तस्कर से 5 'टोके गेको' बरामद

एसएसबी और वन विभाग की टीम ने एक तस्कर के कब्जे से 5 दुर्लभ गीको छिपकलियां बरामद की हैं. इस एक छिपकली की कीमत मर्सिडीज कार से भी ज्यादा है.

तस्कर के कब्जे से 5 गीको छिपकली बरामद तस्कर के कब्जे से 5 गीको छिपकली बरामद
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • फालाकाटा,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

पश्चिम बंगाल के फालाकाटा में एसएसबी और वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर 5 टोके गेको (गीको छिपकली) जब्त की हैं. इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. संयुक्त टीम पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर रही है.

एसएसबी की 17वीं बटालियन ने शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया था. बरामद गीको छिपकली की चीन समेत कई देशों में भारी डिमांड है. एक छिपकली की कीमत 40 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक बताई जा रही है. मानना है कि इस छिपकली के मांस से बनी दवाइयां कई बीमारियों का इलाज कर सकती हैं.

Advertisement

वहीं जानकारों के मुताबिक, इस छिपकली का इस्तेमाल सेक्सुअल पॉवर बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. कथित तौर पर गीको छिपकली के मीट से डायबिटीज, नपुंसकता, एड्स और कैंसर की दवाएं बनाईं जाती हैं. यह छिपकली ज्यादातर पूर्वोत्तर भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, फिलीपींस और नेपाल में पाई जाती हैं.

बताते चलें कि एसएसबी भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा पर तैनात है. एसएसबी की जिम्मेदारी वाले इलाकों में विभिन्न वन संपदा और वन्यजीव अभयारण्य आते हैं. इन वन क्षेत्रों की बाहरी सीमा में कुल 120 चौकी स्थित हैं और इसीलिए तस्कर और शिकारियों से वन्य जीवों की सुरक्षा एसएसबी के लिए एक बड़ी चुनौती है. इस साल एसएसबी ने तस्करी से जुड़े 65 मामलों में 75 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement