Advertisement

जारी हुआ SSB Odisha Lecturer Exam 2016 का रिजल्ट

उड़ीसा स्टेट सेलेक्शन बोर्ड (SSB) के लेक्चरर पद के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.

Result Result

उड़ीसा स्टेट सेलेक्शन बोर्ड (SSB) के लेक्चरर पद के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार www.ssbodisha.nic.in की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.

लेक्चरार की पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा अप्रैल के महीनें में आयोजित की गई थी. इन विषयों के 1625 पदों की भर्ती के लिए बोर्ड ने ये परीक्षा कराई थी:

1. एंथ्रोपोलॉजी
2. बायो-टैक्नोलॉजी
3. बोटनी
4. कैमिस्ट्री
5. कॉमर्स
6. कंप्‍यूटर
7. इकोनॉमिक्‍स
8. एजुकेशन
9. इंग्लिश
10. जिओलॉजी
11. जिओग्राफी
12. हिस्ट्री
13. होम साइंस
14. आइआरपीएम
15. लोजिक एंड फिलोसफी
16. मैथमेटिक
17. पॉलिटिकल साइंस
18. साइकोलॉजी
19. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
20. संस्कृत
21. सोशियोलॉजी
22. स्टेटिक्स
23. तेलगू

Advertisement

बहुत सारे उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. जिसमें से 1625 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट हुए. यह स्टेट के नॉन गवर्नमेंट कॉलेजों में बहुत सारे विषयों जैसे हिंदी, इंग्लिश, इतिहास, तेलगू, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, जूलोजी, होम सांइस, आदि की भर्ती  के लिए की गई थी.

रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
1. सबसे पहले www.ssbodisha.nic.in की वेबसाइट. पर लॉग ऑन करें.
2. रिजल्ट टेब पर क्लिक करें.
3. वहां पूछे गए ऑप्‍शन में जानकारी भरें.
4. विषय पर क्लिक करे.
5. स्क्रीन पर लिस्ट आ जाएगी.

आगे की सुविधा के लिए उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें. उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा, एजिकेशन करियर और इंटरव्यू के बाद ही होगा. स्टेट सिलेक्शन बोर्ड की स्थापना 1975 में उड़ीसा सरकार ने की थी. यह बोर्ड एजुकेशन एंड यूथ सर्विस के अंतर्गत एक स्टेटूरी बॉडी है. जिसका काम राज्‍य में टीचिंग और नॉन टीचिंग पद के लिए परीक्षा का आयेजन कराना है.1969 के उड़ीसा एक्ट के अनुसार यह बोर्ड गवर्नमेंट और नॉन गवर्नमेंट स्कूलों के लिए नियुक्ति करता है. 1987 में इसे स्थायी कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement