Advertisement

छात्रों के प्रदर्शन के सामने झुकी सरकार, सीबीआई जांच को तैयार SSC

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हुई कथित धांधली की जांच करवाने का फैसला किया है. एसएससी 17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित हुई परीक्षा की सीबीआई जांच करवाने के लिए सहमत है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हुई कथित धांधली की सीबीआई जांच करवाने का फैसला किया है. एसएससी 17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित हुई परीक्षा की सीबीआई जांच करवाने के लिए सहमत है. बताया जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और छात्रों की एसएससी चेयरमैन से हुई मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया है. हालांकि अभी छात्रों की ओर से प्रदर्शन खत्म करने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. छात्र सीबीआई जांच की मांग को लेकर लगातार छ: दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

इधर छात्रों का कहना है कि एसएससी ने उनकी बात नहीं मानी है. छात्रों का कहना है कि वे सभी परीक्षाओं की जांच की मांग कर रहे हैं, जबकि एसएससी केवल एक परीक्षा का जांच की बात कह रही है. ऐसे में उनका प्रदर्शन चलता रहेगा.

अन्ना हजारे ने भी की मुलाकात

इससे पहले मनोज तिवारी और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा था कि सीबीआई जांच करवाई जा रही है और छात्रों को अब प्रदर्शन खत्म कर घर जाना चाहिए. बता दें कि मनोज तिवारी ने छात्रों के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी इस संदर्भ में मुलाकात की थी. वहीं इस मामले में छात्रों को समाजसेवी अन्ना हजारे का भी साथ मिला था. उन्होंने रविवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स जाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की थी.

Advertisement

दिल्ली: SSC मुख्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन जारी, मनोज तिवारी ने जांच का दिया भरोसा

बता दें कि एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल 2017 के टियर 2 की परीक्षा के प्रश्न पत्र और आंसर की लीक हो गई थी, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्रों ने पेपर लीक होने पर आरोप लगाते हुए एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. ताकि पेपर लीक में जो भी दोषी शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके.

एसएससी पेपर लीक: दिल्ली से पटना तक विरोध प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि एसएससी की ओर से सीजीएल 2017 के टियर 2 की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. वहीं छात्रों का आरोप है कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और आंसर की लीक हो गए थे, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्र पेपर लीक होने पर आरोप लगाते हुए एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement