Advertisement

SSC GD कांस्टेबल भर्ती: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, जानें- कब से शुरू होगा प्रोसेस

SSC GD कांस्टेबल भर्ती: नोटिफिकेशन जारी करते हुए आयोग ने कहा है कि ज्यादा आवेदनों से वेबसाइट पर लोड बढ़ गया है जिससे वेबसाइट ssc.nic.in काफी स्लो खुल रही है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में 54,953 GD कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते थे उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि अब आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.

दरअसल आयोग ने 28 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in अभी ठीक से नहीं खुल पा रही जिससे वेबसाइट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वेबसाइट न खुलने की वजह लोड का बढ़ना है. जिस वजह से वेबसाइट काफी स्लो खुल रही है. इसलिए कुछ दिनों के लिए के आवेदन प्रक्रिया को रोक दिया गया है.

Advertisement

SSC ने निकाली 54953 पदों पर भर्ती, BSF, CISF में मिलेगी JOB

बता दें, आयोग ने 20 दिन (28 जुलाई से 16 अगस्त) तक के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित करने का फैसला किया है. जिसके बाद उम्मीदवार 17 अगस्त सुबह 10 बजे से 17 सितंबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं जिन उम्मीदवारों ने आवेदन कर लिया है उन्हें दोबारा से आवेदन कराने की जरूरत नहीं है.

इन 5 विभाग में मिलेगी 13,700 से 67,000 तक सैलरी, करें आवेदन

SSC भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी

इस भर्ती के माध्यम से 54,953 जीडी कांस्टेबल के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. ये भर्तियां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के निकली हैं.

Advertisement

योग्यता- इस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की होनी आवश्यक है.

उम्र सीमा- इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को उम्र 19 साल से 23 साल होना चाहिए.

आवेदन फीस- जनरल कैटेगरी के लिए 100 रुपये और SC/ST के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है.

कैसे होगा चयन- लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर चयन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement