Advertisement

SSC पेपर लीक: छात्रों के समर्थन में राहुल, बोले- देशभर में फैलाया जा रहा व्यापम

गुरुवार को इस मामले में ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधने के बाद आज खुद वे सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल एसएससी छात्रों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने एसएससी परीक्षार्थियों की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन किया.

राहुल गांधी राहुल गांधी
अंकुर कुमार/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) दफ्तर के बाहर पेपर लीक मामले को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. दो हफ्ते से ज्यादा दिन से जारी उनके इस प्रदर्शन को अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का साथ भी मिल गया है.

गुरुवार को इस मामले में ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधने के बाद शुक्रवार को वे खुद सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल एसएससी छात्रों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने एसएससी परीक्षार्थियों की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन किया. राहुल गांधी ने इस छात्रों से कहा कि वे सीबीआई जांच करवाने में उनकी पूरी मदद करेंगे. राहुल ने कहा कि हिंदोस्तान का युवा सिर्फ 10 मिनट खड़ा हो जाए तो जो जांच आप चाह रहे हो वह हो जाएगी. राहुल ने सवाल उठाया कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों से मिलकर उन्हें सीबीआई जांच का भरोसा नहीं दे सकते हैं?

Advertisement

आपको बता दें कि गुरुवार को भी राहुल गांधी ने एक कविता ट्वीट कर मोदी सरकार पर SSC परीक्षा पेपर लीक मामले में वार किया था. राहुल इस घोटाले को व्यापम से भी जोड़ रहे हैं. शुक्रवार को भी राहुल ने कहा कि पूरे देश में व्यापम फैलाया जा रहा है.

SSC परीक्षा का पेपर और आंसर की लीक

बता दें कि एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल 2017 के टियर 2 की परीक्षा के प्रश्न पत्र और आंसर की लीक हो गई थी, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्रों ने पेपर लीक होने पर आरोप लगाते हुए एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. ताकि पेपर लीक में जो भी दोषी शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके.

Advertisement

हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उनका भविष्य बर्बाद होने जा रहा है और ऐसे में सरकार की यह चुप्पी चुभ रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और समाजसेवी अन्ना हजारे छात्रों से मुलाकात कर चुके हैं और दोनों ने छात्रों के दुख को अपना दुख बता कर सीबीआई जांच का समर्थन किया. छात्रों ने मांग रखी कि जब तक इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए जाते हैं, तब तक वह लोग यहां से नहीं हटेंगे.

क्या है मामला

गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में हुई एसएससी परीक्षा में कथित तौर पर सवाल और आंसरशीट लीक होने के आरोप लग रहे हैं. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ये परीक्षा 17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच सम्पन्न हुई थी. ये ऑनलाइन परीक्षा थी, लेकिन छात्रों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही सवालों और जवाबों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement