Advertisement

SSC भर्ती 2015: परीक्षा की नई तारीखें

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने साल 2015 में रिक्रूटमेंट के लिए होने वाली परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. इससे पहले अक्टूबर 2014 में कमीशन ने 2015 में होने वाली परीक्षाओं के लिए शेडयूल जारी किया था.

SSC logo SSC logo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने साल 2015 में रिक्रूटमेंट के लिए होने वाली परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. इससे पहले अक्टूबर 2014 में कमीशन ने 2015 में होने वाली परीक्षाओं के लिए शेडयूल जारी किया था.
SI भर्ती: 2902 पदों के लिए करें आवेदन
SSC नॉर्थ-ईस्टर्न रीजन में भर्ती

किसी कारण से पुराना एग्जाम शेडयूल फोलो नहीं होने के कारण अब नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया है. जो कैंडिडेट्स एसएससी एग्जाम देना चाहते हैं उन्हें इस एग्जाम शेड्यूल के अनुसार आवेदन करना होगा. इस शेड्यूल के मुताबिक स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल (टायर-1) एग्जामिनेशन 9 अगस्त और 16 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इसके लिए नोटिफिकेशन 2 मई को जारी किया जाएगा. SSC वेस्टर्न रीजन भर्ती के लिए करें आवेदन

Advertisement

एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक कंबाइंड हायर सेकेंडरी 10+2 एग्जामिनेशन के लिए नोटिफिकेशन 6 जून को जारी किया जाएगा और एग्जाम 1, 8, 15 नवंबर में आयोजित होगा. SSC ईस्टर्न रीजन भर्ती 2015, 13 लास्ट डेट

सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें

स्टेनोग्राफर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए नोटिफिकेशन अगस्त और सितंबर में जारी किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स यहां क्लिक कर सकते हैं.

2015 का SSC एग्जाम कैलेंडर

S.No

एग्जामिनेशन का नाम

विज्ञापन की तारीख

आवेदन की आखिरी तारीख

एग्जाम की तारीख

1

Combined Graduate

Level Examination–2014 (Tier-II)

-

-

11 अप्रैल और 12 अप्रैल 2015

2

Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination-2014

-

-

10 मई 2015

3

Rectt.of SI in CAPFs, ASI in CISF and SI in Delhi Police Examination-2015

28 मार्च 2015

28 अप्रैल 2015

पेपर-1 और पेपर-2 21 जून 2015

Advertisement

4

Combined Graduate Level (Tier-I) Examination-2015

2 मई 2015

1 जून 2015

9 अगस्त और 16 अगस्त 2015

5

Constable (GD) Examination-2015

 

24 जनवरी 2015

 2 मार्च 2015

4 अक्टूबर 2015

6

Combined Higher Secondary (10+2) Examination-2015

6 जून 2015

6 जुलाई 2015

1, 8, 15 नवंबर

7

Junior Engineer (Civil, Electrical & Mechanical) Examination-2015

4 जुलाई 2015

3 अगस्त 2015

6 दिसंबर 2015

8

 Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination - 2015

1 अगस्त 2015

 31 अगस्त 2015

 27 दिसंबर 2015

9

 

 Jr. Hindi Translator in Subordinate Office Examination - 2015

5 सितंबर 2015

  5 अक्टूबर 2015

 17 जनवरी 2016

10

Multi Tasking (Non–Technical) Staff Examination-2015

10 अक्टूबर 2015

9 नवंबर 2015

7, 14, 21 फरवरी 2016





Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement