Advertisement

आंध्र प्रदेश में हादसा, गोदावरी पुष्कर मेले में स्‍नान घाट पर भगदड़, 27 की मौत

आंध्र प्रदेश के गोदावरी पुष्कर मेले में मंगलवार सुबह भगदड़ हो गई. हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है.

Rajamundry Rajamundry
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 14 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

आंध्र प्रदेश के गोदावरी पुष्कर मेले में मंगलवार सुबह भगदड़ हो गई. हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है.

ईस्ट गोदावरी जिले के राजामुंद्री के 'कोठागम्मा' स्नान घाट पर यह भगदड़ हुई. यहां हजारों श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस घाट पर कुछ ज्यादा ही भीड़ थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों के परिवार के लिए ट्विटर पर संवेदनाएं जताईं.

Advertisement
प्रधानमंत्री ने  मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से बात करके हालात का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर और सुरक्षा बल भेजने का निर्देश दिया है. आने वाले 12 दिनों में एक करोड़ लोगों के स्नान करने का अनुमान है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement