Advertisement

बिहार: रोहतास में सेना की भर्ती के दौरान मची भगदड़, 1 की मौत, 5 घायल

बिहार के रोहतास जिले में डेहरी इलाके में सेना की बहाली के दौरान बुधवार सुबह भगदड़ मच गई है. इस भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, इसके अलावा 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि घायल होने वाले सभी गया जिले के रहने वाले हैं.

सेना की भर्ती के दौरान मची भगदड़ सेना की भर्ती के दौरान मची भगदड़
सुजीत झा
  • रोहतास, बिहार,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

बिहार के रोहतास जिले में डेहरी इलाके में सेना की बहाली के दौरान बुधवार सुबह भगदड़ मच गई है. इस भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, इसके अलावा 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि घायल होने वाले सभी गया जिले के रहने वाले हैं.

आपको बता दें कि बीते साल नवंबर 2017 में बिहार के ही बेगूसराय जिले में कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान भगदड़ मच गई थी. स्नान के दौरान मची भगदड़ में 3 लोगों की मौत हुई थी और 10 से अधिक लोग घायल हुए थे. सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की थी. इसके अलावा भी देश में हाल ही के समय में भगदड़ से कई मौतें हुई थीं.

Advertisement

एलफिंस्टन ब्रिज हादसा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 29 सितंबर को सुबह के 10.30 के आस-पास का समय था. एलफिंस्टन और परेल रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली 106 साल पुराने फुटओवर ब्रिज मची भगदड़ के चलते 30 मिनट के अंदर ब्रिज लाशों से बिछ जाती है. घायल पड़े करार रहे होते हैं, लोग एक दूसरे पर चढ़े अपनी जान बचाते दिखते हैं, रेलिंग से लटके पड़े हैं. एलफिंस्टन ब्रिज का यह दृश्य सदियों तक देशवासियों के जेहन में रहेगा और कुरेदता रहेगा. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हुई और 35 के करीब लोग घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement