Advertisement

बिहार के समस्तीपुर में PM मोदी की रैली में मची भगदड़, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

बिहार चुनाव के प्रचार अभियान में तमाम दलों के शीर्ष नेताओं के उतरने से जहां राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंचती दिख रही है वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री की रैली के दौरान मचे अफरातफरी ने सुरक्षा चूक को भी उजागर कर दिया.

पीएम मोदी ने गुरुवार को बिहार में चार रैलियों को संबोधित किया पीएम मोदी ने गुरुवार को बिहार में चार रैलियों को संबोधित किया
aajtak.in
  • समस्तीपुर,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

बिहार चुनाव के प्रचार अभियान में तमाम दलों के शीर्ष नेताओं के उतरने से जहां राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंचती दिख रही है वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री की रैली के दौरान मचे अफरातफरी ने सुरक्षा चूक को भी उजागर कर दिया.

बिहार के समस्तीपुर में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक जितवारपुर स्थित हाऊसिंग बोर्ड ग्राउंड में उस समय दिखी जब पीएम का हेलीकॉप्टर पहुंचा. जैसे ही पीएम का हेलीकॉप्टर आया मंच से उजियारपुर के सांसद ने पत्रकारों और वीआईपी गैलरी में लोगों के आने की उदघोषणा कर दी. फिर क्या था पूरी बैरकेडिंग तोड़ते हुए लोग दौड़ने लगे और डी गैलरी में भगदड़ मच गई. लोगों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी और इस दौरान सुरक्षा में लगे लोग मूक दर्शक बने रहे.

इस भगदड़ में दर्जन भर पत्रकार घायल हो गए. वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . गंभीर रूप से घायल एक शख्स को पटना रेफर कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement