Advertisement

स्टार स्पोर्ट्स ने हॉकी इंडिया के साथ प्रसारण करार तीन साल के लिए बढ़ाया

स्टार स्पोर्ट्स ने हाकी इंडिया के साथ अपने करार को 2018 तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही भारत में 2018 तक होने वाले सारे हॉकी मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार को मिल गया है.

स्टार स्पोर्ट्स और हॉकी इंडिया स्टार स्पोर्ट्स और हॉकी इंडिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

स्टार स्पोर्ट्स ने हाकी इंडिया के साथ अपने करार को 2018 तक के लिए बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब स्टार स्पोर्ट्स को हॉकी इंडिया लीग समेत देश में होने वाले सभी बड़े हाकी आयोजनों के प्रसारण का अधिकार मिल गया है. यह समझौता उस वक्त हुआ है जब अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ(FIH) ने स्टार स्पोर्ट्स को वर्ष 2015 से अगले आठ वर्षों के लिए वैश्विक प्रसारण साझीदार घोषित किया है.

Advertisement

समझौते के विस्तार के बाद स्टार स्पोर्ट्स हाकी इंडिया लीग का मेजबान प्रसारक होने के साथ ही इस अवधि के दौरान सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रसारण भी करेगा. आपको बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स ने देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए हाकी इंडिया के साथ वर्ष 2012 में हाथ मिलाया था.

हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इस मौके पर कहा, 'स्टार स्पोर्ट्स को उसकी अच्छी विषय वस्तु और स्तरीय प्रोडक्शन के लिए जाना जाता है, वह दर्शक समूह की पसंद नापसंद को समझते हैं और उसी अनुसार अपने कार्यक्रम तैयार करते हैं. वे हर टूर्नामेंट के लिए अलग तरीके से तैयारी करते हैं और यही उन्हें अलग बनाता है.'इस मौके पर स्टार इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय शंकर ने कहा कि हाकी इंडिया के साथ करार को बढ़ाने का निर्णय देश में विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने के हमारे संकल्प के अनुरूप है.

Advertisement

इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement