Advertisement

टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स बनीं मां, दिया बेटी को जन्म

सेरेना इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर अपने फैंस को मां बनने से पहले लगातार अपडेट कर रही थीं. हाल ही में उन्होंने वैनिटी फेयर मैगजीन के कवर पेज पर तस्वीर के लिए न्यूड पोज दिया था.

सेरेना विलियम्स सेरेना विलियम्स
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रह चुकीं सेरेना विलियम्स मां बन गई हैं. 36 वर्षीय सेरेना ने शुक्रवार को एक बेटी को जन्म दिया. सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने यूएस ओपन में तीसरे दौर का मैच जीतने के बाद सेरेना के पहले बच्चे के जन्म की पुष्टि की. वीनस ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं और मौसी बनने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती.

Advertisement

सेरेना इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर अपने फैंस को मां बनने से पहले लगातार अपडेट कर रही थीं. हाल ही में उन्होंने वैनिटी फेयर मैगजीन के कवर पेज पर तस्वीर के लिए न्यूड पोज दिया था. तस्वीर में सेरेना बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही थीं. आपको बता दें कि पहले सेरेना विलियम्स ने यह कहते हुए गर्भवती होने की बात छुपानी चाही थी कि गलती से स्नैपचैट पर फोटो शेयर हो गई.

सेरेना ने कहा कि उन्हें अपने गर्भवती होने की जानकारी जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजन से दो दिन पहले मिली. सेरेना ने मैगजीन को बताया कि एक बार वह प्रैक्टिस करते समय जब तक टेनिस कोर्ट के किनारे बीमार नहीं हो गईं थी तब तक उन्हें कुछ पता नहीं चला था. लेकिन उनकी दोस्त ने संदेह जताया कि वह प्रेग्नेंट हो सकती है और उन्हें टेस्ट लेने का सुझाव दिया.

Advertisement

टेस्ट के दौरान पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं. जिसके बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी 'हे भगवान, यह नहीं हो सकता, मुझे एक टूर्नामेंट खेलना है. मैं ऑस्ट्रेलियाई ओपन कैसे खेलूं? मैंने इस वर्ष विंबलडन जीतने की योजना बनाई थी.' सेरेना के बच्चे के पिता रेडिट के को-फाउंडर एलेक्सिस ओहानियन हैं. जिनके साथ सगाई की खबर भी सेरेना ने सोशल मीडिया के जरिए दी थीं. पिछले दिसंबर में इन दोनों की सगाई हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement