Advertisement

स्टेट बैंक ने पेश किया हिंदी में मोबाइल App

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मोबाइल ऐप्लीकेशन स्टेट बैंक एनीव्हेयर (state bank anywhere) का हिन्दी संस्करण लॉन्च कर दिया है. बैंक ने इस ऐप्प को मार्च में अंग्रेजी में उतारा था, जिसे अपार सफलता मिली थी. लगभग दस लाख लोगों ने इसे डाउनलोड किया था.

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मोबाइल ऐप्लीकेशन स्टेट बैंक एनीव्हेयर (state bank anywhere) का हिंदी संस्करण लॉन्च कर दिया है. बैंक ने इस ऐप को मार्च में अंग्रेजी में उतारा था, जिसे अपार सफलता मिली थी. लगभग दस लाख लोगों ने इसे डाउनलोड किया था.

इसके जरिए यूजर अपने अकाउंट की चार चीजें देख सकता है. ये हैं ट्रांजेक्शन, डिपॉजिट, लोन और पीपीएफ. इनके बारे में तमाम जानकारी उस मिलती रहेगी. वह अपने खाते के अंतिम दस ट्रांजेक्शन के मिनी स्टेटमेंट भी देख सकता है.

Advertisement

इसके जरिए यूजर बैंक में या बाहर फंड ट्रांसफर कर सकता है, क्रेडिट कार्ड के बकाये का भुगतान कर सकता है, फिक्स्ड तथा रेकरिंग डिपॉजिट करना, वगैरह जैसी सुविधाएं पा सकता है.

इससे यूजर अपना डीटीएच सर्विस तथा मोबाइल सेवा को रीचार्ज करवा सकता है. यह बिल भुगतान करने में भी सक्षम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement