Advertisement

तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए AAP ने तैयार की आर्मी, केजरीवाल संभालेंगे पंजाब की कमान

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब की कमान खुद दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल संभालेंगे. गोवा की कमान मनीष सिसोदिया और सत्‍येद्र जैन जबकि गुजरात 'आप' नेता आशुतोष के हवाले किया गया है.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
प्रियंका झा/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

आम आदमी पार्टी ने चुनावी कैंपेन के लिए अब मंत्रियों को भी राज्य की जिम्मेदारी सौंप दी है. दिल्ली लौटने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब, गोवा, गुजरात में चुनाव प्रचार और कैंपेन रिपोर्ट तैयार करने के लिए पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली सरकार में मंत्रियों को आदेश दिए हैं.

सूत्रों के मुताबिक आज सुबह पार्टी के बड़े नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल ने घर पर बैठक की. विपश्यना से लौटने के बाद ये पहली बैठक थी जहां रणनीति के तहत नेताओं और मंत्रियों को जिम्मा सौंपा है. सूत्रों की मानें तो जहां पंजाब की जिम्मेदारी खुद अरविंद केजरीवाल, गोवा में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन और गुजरात में नेता आशुतोष के साथ कपिल मिश्रा को कामकाज संभालना होगा.

Advertisement

हर महीने 10 दिन अपने राज्य में बिताने होंगे
अब तक पंजाब में संजय सिंह, गोवा में पंकज गुप्ता को प्रभारी जबकि कई विधायकों को मिशन विस्तार के तहत सहप्रभारी की जिम्मेदारी पहले ही दी गई है. फिलहाल नई जिम्मेदारी के बाद नेताओं और मंत्रियों को हर महीने में 10 दिन से ज्यादा अपने राज्य में बिताने के निर्देश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement