Advertisement

शीना मर्डर केस: इंद्राणी की पर्सनल सेक्रेटरी ने किया बड़ा खुलासा

काजल ने बताया कि वह इंद्राणी-पीटर की INX कंपनी में 2002 से 2011 तक बतौर पर्सनल सेक्रेटरी कार्यरत थी. मई, 2012 को लंदन से इंद्राणी ने उसे फोन करके कहा कि वह मेल के जरिए शीना का इस्तीफा भेज रही है. उस पर वह फर्जी साइन करके रिलायंस मुंबई मेट्रो को भेज दे. चूंकि शीना अमेरिका में है, इसलिए उसे ऐसा करना पड़ेगा. काजल ने पहले इंद्राणी को ऐसा करने से मना किया लेकिन बाद में उसे अपने बॉस की बात माननी पड़ी.

शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी
मुकेश कुमार
  • मुंबई,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पर्सनल सेक्रेटरी रही काजल शर्मा ने कहा है कि उस पर शीना के इस्तीफे पर फर्जी हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया गया था. उसने पहले इंकार किया, लेकिन बाद में उसे ऐसा करना पड़ा. इस केस से संबंधित जरूरी दस्तावेज उसने पुलिस को पहले ही सौंप दिए हैं. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के सामने काजल शर्मा और पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल ने अपना बयान दर्ज कराया है.

Advertisement

कोर्ट को काजल ने बताया कि वह इंद्राणी-पीटर की INX कंपनी में 2002 से 2011 तक बतौर पर्सनल सेक्रेटरी कार्यरत थी. मई, 2012 को लंदन से इंद्राणी ने उसे फोन करके कहा कि वह मेल के जरिए शीना का इस्तीफा भेज रही है. उस पर वह फर्जी साइन करके रिलायंस मुंबई मेट्रो को भेज दे. चूंकि शीना अमेरिका में है, इसलिए उसे ऐसा करना पड़ेगा. काजल ने पहले इंद्राणी को ऐसा करने से मना किया लेकिन बाद में उसे अपने बॉस की बात माननी पड़ी.

शीना के इस्तीफे पर किया फर्जी हस्ताक्षर
उसने बताया कि उसने मेल की कॉपी पर शीना का फर्जी हस्ताक्षर करके रिलायंस मुंबई मेट्रो के ऑफिस भेज दिया. इसके बाद शीना बोरा के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर उसका रेट एग्रीमेंट भी कैंसिल करवाया. 22 अप्रैल, 2012 को ऑफिस ब्यॉय प्रदीप बाघमारे ने इंद्राणी के निर्देश पर उनका वर्ली स्थित घर साफ किया था. उसके बाद उसे 25 अप्रैल तक घर आने से मना कर दिया था. इंद्राणी अपने पूर्व ड्राइवर श्यामवर के बहुत करीब थी.

Advertisement

नाराज होकर शीना ने छोड़ा इंद्राणी का घर
पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी ने अपने बयान में बताया कि दिसंबर, 2008 में शीना बोरा ने उसे बताया था कि इंद्राणी-पीटर विधि के साथ बेटी जैसा व्यवहार करते हैं, जबकि उसके साथ ऐसा नहीं होता है. यह बात उसे बुरी लगती है. इस पर राहुल ने उसे अपने साथ खार में स्थित फ्लैट में रहने का ऑफर दिया था. इसके बाद शीना मार्च, 2009 तक उसके वहां रही थी. इसके बाद इंद्राणी ने उन्हें अलग कर शीना को गुवाहाटी भेज दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement