Advertisement

जेटली बोले- निवेश आकर्षित करने में आगे आएं राज्य

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा निवेशक नीतिगत फैसले के मामले में अक्षमता को पसंद नहीं करते. वे उस जगह जाना पसंद करते हैं जहां व्यापारिक और राजनीतिक परिवेश अनुकूल होता है.

जेटली ने कहा कि सुधारों को बढ़ाएं वर्ना मिट जाओगे जेटली ने कहा कि सुधारों को बढ़ाएं वर्ना मिट जाओगे
केशव कुमार/BHASHA
  • गुडगांव,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यों से निवेश आकर्षित करने के लिए सोमवार को नीतिगत सुधारों को आगे बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुधारों को बढ़ाएं वर्ना मिट जाओगे. जेटली ने कहा निवेशक नीतिगत फैसले के मामले में अक्षमता को पसंद नहीं करते. वे उस जगह जाना पसंद करते हैं जहां व्यापारिक और राजनीतिक परिवेश अनुकूल होता है.

जो बेहतर माहौल देंगे, वही राज्य आगे बढ़ेंगे
उन्होंने कहा कि जो राज्य सुधारों को आगे नहीं बढ़ाएंगे, उन राज्यों में लोगों को फायदा नहीं मिलेगा. जो राज्य निवेशकों के लिए ज्यादा अनुकूल आर्थिक, व्यवसायिक और राजनीतिक परिवेश उपलब्ध कराएंगे, निश्चित रूप से वही राज्य आगे बढ़ेंगे और जीत हासिल करेंगे. हरियाणा में वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘हैपनिंग इन हरियाणा इनवेस्टर समिट’ का उद्घाटन करते हुए जेटली ने कहा कि सुधार करो नहीं तो मिट जाओगे, यह बात आज जितनी प्रासांगिक है उतनी कभी और नहीं हो सकती.

Advertisement

केंद्र-राज्य में हो निवेश आकर्षित करने की प्रतिस्पर्धा
उन्होंने कहा कि भारत में सहकारी संघवाद के अलावा अब एक प्रतिस्पर्धी संघवाद की स्थिति बन गई है. भविष्य प्रतिस्पर्धी संघवाद का होगा क्योंकि यह केंद्र-राज्य संबंध का मामला नहीं है, बल्कि निवेश आकर्षित करने को लेकर राज्यों बीच आपसी प्रतिस्पर्धा का विषय है.

राज्यों में बढ़ा निवेशक सम्मेलन का चलन
‘हैपनिंग हरियाणा’ वैश्विक निवेशक सम्मेलन में देश विदेश से जुटे निवेशकों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि भारत में अब इस तरह के निवेशक सम्मेलन आयोजित करने वाले राज्यों की संख्या उत्तरोत्तर बढ रही है.

नीतिगत फैसलों में लाएं निरंतर सुधार
बजट में विनिर्माण और रीयल एस्टेट क्षेत्रों के लिए कई कदमों की घोषणा करने वाले जेटली ने कहा कि अगर नीतिगत निर्णय को लेकर जड़ता का माहौल है और नीतियों में सुधार नहीं हो रहा है, निवेशक वहां निवेश करने को लेकर उत्साहित नहीं होते. उन्होंने कहा कि हरियाणा में व्यापक कृषि आधार के साथ मिश्रित अर्थव्यवस्था है. राज्य ने पिछले 30-40 सालों में अपने आप को विनिर्माण वाले राज्य के रूप में बदला है.

Advertisement

तेजी से बेहतर हुआ है हरियाणा
जेटली ने कहा कि हरियाणा तेजी से एक महत्वपूर्ण सेवा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के तौर पर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाहरी इलाकों में स्थित इन 13 जिलों में काफी महत्वपूर्ण नेटवर्क है. इससे रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने में मदद मिली है.

जाट आंदोलन के काले बादल छंटे
जाट आरक्षण के मुद्दे पर जेटली ने कहा कि काले बादल छंट गए हैं और राज्य ने अपनी मजबूती का एहसास कराया है. परिवहन बुनियादी ढांचे में और सुधार की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी यातायात के कारण सम्मेलन में 20 मिनट की देरी से पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement